• बलिया में आठ वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म, बीएचयू रेफर।
बलिया: जिले में आठ साल की नाबालिग बच्ची से 7 और 8 साल के दो लड़कों ने मिलकर रेप किया। पुलिस दोनों आरोपियों को बाल सुधार गृह भेज रही है। पीड़ित बच्ची की हालत गंभीर है। जिला महिला चिकित्सालय ने पीड़ित बच्ची को बीएचयू बनारस रेफर किया है। डॉक्टरों के मुताबिक बच्ची की स्थिति ठीक नहीं है इसलिए उसे बीएचयू वाराणसी रेफर किया गया है। पुलिस के मुताबिक इस मामले की जांच की रही है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
21 सितम्बर 2024 (शनिवार) की रात्रि में थाना कोतवाली अन्तर्गत 8 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म की सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने मय पुलिस टीम के साथ महिला अस्पताल तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़िता को महिला अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए बीएचयू रेफर किया गया है। वहीं, प्राप्त तहरीर के आधार पर 02 नफर बाल अपचारियों को चिन्हित कर पूछताछ की जा रही है।