प्रतापगढ/कुंडा
(पत्रकार दीपांशु तिवारी)
मंदिरों की शुचिता बनाए रखने के लिए सरकारी नियंत्रण से मुक्त किया जाना चाहिए, (रघुराज प्रताप,राजा भईया)
प्रतापगढ।
प्रसाद में मांस और मछली का तेल मिलना हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़, राजा भईया ।
हाल में ही तिरुपति बालाजी मंदिर में प्रसाद मामले में जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने अपना बयान दिया। उन्होंने x पर ट्वीट पर लिखा,श्री तिरूपति बालाजी के प्रसाद में बीफ़ चर्बी और मछली का तेल मिलाया जान असंख्य हिन्दू श्रद्धालुओं की आस्था के साथ जधन्य अपराध है जो जानबूझकर किया गया है।
इसका एक ही स्थाई निदान है, हिन्दू मन्दिरों की शुचिता बनाये रखने के लिये उन्हें अविलंब सरकारी नियंत्रण से मुक्त किया जाना चाहिये
साथ ही राजा भईया ने इस घटना को हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ बताया है।