बलिया में 8 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म, गंभीर अवस्था में बालिका BHU रेफर
रिपोर्टर: सन्तोष शर्मा
Ballia: शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 8 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बालिका की गंभीर हालत को देखते हुए बीएचयू (BHU) वाराणसी रेफर किया गया है। वहीं, प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने 02 नफर बाल अपचारियों, जिनकी उम्र 7 तथा 8 साल है, को चिन्हित कर पूछताछ कर रही है।
शनिवार की रात्रि में थाना कोतवाली अन्तर्गत 8 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म की सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने मय पुलिस टीम के साथ महिला अस्पताल तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया । पुलिस अधीक्षक (SP) ने बताया कि पीड़िता को महिला अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए बीएचयू रेफर किया गया है। वहीं, प्राप्त तहरीर के आधार पर 02 नफर बाल अपचारियों को चिन्हित कर पूछताछ की जा रही है।