• पीडब्ल्यूडी की जगह पर बने तृणमूल कांग्रेस के पार्टी कार्यालय को मंत्री ने स्वयं तुड़वाकर हटवाया।
पूर्व बर्दवान : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के बाद स्वयं राज्य के मंत्री स्वपन देवनाथ ने पीडब्ल्यूडी की जगह पर बने पुराने तृणमूल कांग्रेस के पार्टी कार्यालय को तुड़वा दिया है। पूर्व बर्दवान जिले के पूर्व स्थली के हेमायतपुर चौराहे पर बांस की बाड़ और टिन की छतरी से बनी तृणमूल कांग्रेस के पार्टी कार्यालय को तोड़ दिया गया। शनिवार को स्वय राज्य के मंत्री स्वपन देवनाथ मौके पर पहुंच कर उक्त पार्टी कार्यालय का जायजा लिया।
मंत्री स्वपन देवनाथ ने बताया की 1998 में अपनी स्थापना के बाद से ही तृणमूल कांग्रेस के इस कार्यालय में कार्यकर्ता रहते थे और इसी कार्यालय से 1993 से पंचायत और 1998 में पंचायत समिति और उसके बाद विधानसभा क्षेत्र की जीत का सिलसिला अभी भी जारी है लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आदेश है कि किसी भी सरकारी जगह पर कोई कार्यालय नहीं रह सकता, और उनके निर्देश के बाद 1987 से बने इस पार्टी कार्यालय को तोड़कर हटा दिया जा रहा है। मंत्री ने कहा की मैंने मुख्यमंत्री के निर्देशों का अक्षरशः पालन करने का प्रयास किया है। मैं क्षेत्र के लोगों का आभारी हूं कि कई वर्षों से लोग इस कार्यालय में सेवा के लिए आते थे और मैंने स्वयं इस कार्यालय में कई रातें बिताईं और इस कार्यालय के लोगों को सुनने का प्रयास किया और क्षेत्र के कार्यों को करने का प्रयास किया। बगल में एक और स्थल है वही से अब कार्यालय बनाकर लोगों की सेवा की जाएगी।