न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना
सेन समाज विकास संगठन के तत्वाधान में प्राचीन सेन महाराज मंदिर जीणोद्धार हेतु कलेक्टर को सोपा ज्ञापन*
खबर गुना जिला मध्य प्रदेश से
बजरंगगढ़ के प्राचीन सेन जी महाराज के मंदिर को जीर्णोद्धार एवं दीपावली पर्व से पूर्व रंगाई पुताई के संबंध में कलेक्टर के नाम ज्ञापन सोपा गया संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल सेन ने बताया की सेन जी महाराज का मंदिर प्राचीन खंडहर में बदल गया है उसे शासन प्रशासन अपनी तरफ से देख रेंख करें और पुनः पहले जैसा स्वरूप दे जिसमें संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री विष्णु सेन केश शिल्प प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल सेन हरिपुर प्रदेश महिला कार्यकारी अध्यक्ष सीमा जागीरदार जिला अध्यक्ष दिलीप सेन महिला जिला अध्यक्ष रानी मोहना संगठन मंत्री जगदीश मीडिया प्रभारी ब्लॉक अध्यक्ष महिला पिंकी गुना फतेहगढ़ ब्लॉक कुंभराज युवा उपाध्यक्ष सोनू गढ़ा बजरंगगढ़ से शंकर लाल बर्मा सहित समस्त सेन समाज विकास संगठन के तत्वाधान में कार्यकर्ताओं के साथ में उपस्थित होकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन न्यूज़ एवं विज्ञापन के लिए शाका भाई से संपर्क करें 8358 9440 72