जितेन्द्र गौड़
मंदिर निर्माण के लिए 21 लाख की राशि सौपी, 20 किलोमीटर के दायरे के वाहन टोल मुक्त : कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा
बून्दी – इन्द्रगढ़ टोल प्लाजा पर कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा के आगमन पर संयुक्त आदिवासी विकास समिति ने माला साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया। पिछले कई दिनों से क्षेत्र में स्थानीय लोग टोल मुक्त की मांग कर रहे थे। शनिवार को राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा इन्द्रगढ़ टोल प्लाजा पहुंचे और टोल अधिकारियों से वार्ता में कहा कि 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी स्थानीय लोगों के वहां टोल मुक्त किए जाएं। पूर्व में क्षेत्र के मायाराम रायका, सियाराम गुर्जर सहित संयुक्त आदिवासी विकास समिति इंद्रगढ़ ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को स्थानीय वाहनों का टोल मुक्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा था।
वहीं गत दिनों टोल प्लाजा के पास संयुक्त आदिवासी विकास समिति द्वारा आयोजित पद दंगल कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री मीणा ने मीन भगवान के मंदिर निर्माण के लिए 51 लाख रुपए की घोषणा की थी। जिसमें शनिवार को 21 लाख रुपए नगद राशि भेंट कर मंदिर निर्माण कार्य शुरू करने के लिए कहा। इस दौरान संयुक्त आदिवासी विकास समिति अध्यक्ष रामेश्वर मीणा, उपाध्यक्ष कान्हा मीणा, सचिव मुकेश मीणा, कोषाध्यक्ष भंवर लाल मीणा, सदस्य किरोड़ी लाल मीणा सहित संयुक्त आदिवासी विकास समिति इंद्रगढ़ के सदस्य मौजूद रहे।