प्रशिक्षणार्थियों ने ली मतदाता जागरूकता की शपथ
पलवल-21 सितंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
जिला रेड क्राॅस सोसायटी पलवल और पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के सयुक्त तत्वाधान में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त हरीश कुमार वशिष्ठ के निर्देशन और स्वीप गतिविधियों के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी के सहयोग से पुराने कोर्ट स्थित जिला रेड क्राॅस सोसायटी के प्रशिक्षण केन्द्र में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिला रेड क्राॅस सोसायटी पलवल के सचिव बिजेन्द्र सौरोत के सहयोग से आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियो को जागरुक करते हुए रेडक्राॅस की जिला प्रशिक्षण अधिकारी नीतु ने बताया कि सभी उपस्थित लोगों को 5 अक्टूबर 2024 को होने वाले मतदान के लिए वोटर्स को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया और साथ ही सभी को मतदान की शपथ भी दिलवायी गयी।
भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य की रक्तदान सेवा की उपसमिति के सदस्य और क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल और सह संयोजक अल्पना मित्तल ने प्रशिक्षणार्थियों को जागरुक करते हुए कहा कि उनकी संस्था चुनाव में जिले में शत प्रतिशत मतदान के लिए लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर मतदाताओं को प्रेरित करने का कार्य कर रही है।इस पहल का उद्देश्य न केवल इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाना है बल्कि प्रशिक्षणार्थी, जो भावी मतदाता है, उन्हें अभी से अपने मताधिकारों के प्रति सजग करना है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में एक-एक वोट का महत्व होता है, इसलिए यह पहल शुरू की गई है ताकि हर मतदाता अपना वोट अवश्य दे।
उन्होंने यह भी कहा कि सही उम्मीदवार को वोट देने से आपके भविष्य में सकारात्मक सुधार आ सकता है, इसलिए जागरूक होकर वोट देने के लिए अपने बड़े-बुजुर्गों को भी प्रेरित करें। जो युवा 18 वर्ष पूर्ण कर चुके है वह सभी युवा निडर व निष्पक्ष होकर स्वतंत्रतापूर्वक मतदान करे।
इस मौके पर कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी कराई गयी। जिसमें विजेताओ को पुरस्कृत भी किया गया।
इस कार्यक्रम के रेड क्राॅस लेखाकार अंजली भयाना सहित अनेक प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।