जिला परिषद के पूर्व वाइस चेयरमैन संतलाल बैसला जी की भाजपा में पुनःघर वापसी ।
पलवल-21 सितंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
पलवल विधानसभा कर भाजपा के युवा प्रत्याशी पलवल ने भाजपा को जितवाने के दिन रात एक कर रखा है। गौरव गौतम का काफिला जहां भी पहुंचता है उनका बड़े ही जोरशोर से स्वागत किया जाता है ।गौरव गौतम की शराफत और ईमानदारी और भाजपा की नीतियों को देखते हुए वो जहां भी जाते हैं,उनके समर्थकों का काफिला दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है,हर बैठक में उनके साथ कॉंग्रेस को छोड़कर भाजपा में आने वालों का तांता लगा रहता है। इस कड़ी में आज जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन श्री संतलाल बैसला ने भाजपा पर विश्वास जमाते हुए अपने सैंकड़ो समर्थकों के साथ भाजपा को जॉइन कर पुनः घर वापिसी की है।
संतलाल ने बताया कि गौरव गौतम के पिता मेरे परम् मित्र थे।उन्होंने कहा कि गौरव गौतम की नेकनीयती और साफ छवि के कारण ही वो पुनः भाजपा में आये हैं।संतलाल ने कहा कि वो गौरव गौतम को तन मन धन से फूल स्पॉट करेंगे और किसी के भी दबाव में नहीं आयेंगे।उन्होंने कहा कि कॉंग्रेस के कुछ नेताओं के साथ मेरे फोटो फेसबुक पर वायरल हो रखे हैं उनका मैं खंडन करता हूं वो सब अफवाह है।संतलाल ने कहा कि मैं खुलेआम भाजपा के साथ हूँ और तन मन धन से गौरव गौतम को जिताने के लिये रात दिन एक कर दूंगा।