न्यूज़ रिपोर्टर – देवेन्द्र पंडियार
जनपद- मंदसौर
वायडी नगर पुलिस ने मन्दिरो मे हुई चोरी का किया खुलासा
घटना -01 का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 17.08.2024 को फरियादी रमेशचन्द्र पिता उदयराम पाटीदार उम्र 71 वर्ष निवासी साबाखेडा ने थाना उपस्थित आकर सूचना दी कि लक्ष्मीनारायण मन्दिर साबाखेडा जिला मंदसौर मे दिनांक 17-08-2024 की मध्यरात्रि मे अज्ञात आरोपीगणों द्वारा मन्दिर से चांदी के मुकुट , 02 नग गले के चांदी के हार , छतर चांदी का कुल किमती 40000 रु लगभग का चुराकर ले गये । सूचना पर से थाना वायडी.नगर मंदसौर पर अपराध क्रमांक 285/2024 धारा 331(डी),305(डी) भारतीय न्याय संहिता का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
घटना -02 का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 29.08.2024 को फरियादी देवीदास बैरागी पिता रोडीदास बैरागी उम्र 39 वर्ष निवासी सिंदपन जिला मन्दसौर ने थाना उपस्थित आकर सूचना दी कि चारभुजा नाथ मन्दिर गांव सिंदपन जिला मंदसौर मे दिनांक 28.08.2024 की मध्यरात्रि मे अज्ञात आरोपीगणों द्वारा मन्दिर से चांदी की बांसुरी , चांदी की माला ,चांदी का मुकुट, चांदी की चेन, एवं चांदी का छतर कुल किमती 30000 रु लगभग का चुराकर ले गये । सूचना पर से थाना वायडी.नगर मंदसौर पर अपराध क्रमांक 299/2024 धारा 331(डी),305(डी) भारतीय न्याय संहिता का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
घटना क्रम खुलासा – श्रीमान अभिषेक आनंद पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर द्वारा संपत्ती संबंधी अपराधो पर अंकुश लगाये जाने के अभियान के तहत त्वरीत कार्यवाही संबंधी अपराध एवं अपराधियो पर तत्काल नियंत्रण एवं प्रभावी कार्यवाही किये जाने के संबंधी निर्देशो पर कार्यवाही करते एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौतम सोलंकी एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा निरीक्षक संदीप सिंह मंगोलिया थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के कुशल नेतृत्व में उनि विनय बुन्देला एवं उनि कपिल सोराष्ट्रीय को कार्यवाही हेतु निर्देशित कर टीम का गठन किया जो तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबीर तन्त्रो की सहायता लेकर अज्ञात आरोपियो की हर संभव तलाश की गई तथा घटनास्थल के आसपास क्षेत्र के, टोल टैक्स के CCTV फुटेज खंगाले गये, मुखबिर को घटना के संबंध मे सूचना जुटाने हेतु मामुर किया गया । बाद एकत्रित साक्ष्य एवं मुखबिर सूचना के आधार एवं प्रोडक्शन वारण्ट पर तीन संदिग्ध व्यक्तियो 01. सुनिल पिता विनोद बागरी उम्र 23 वर्ष निवासी दौरवाडा थाना नारायणगढ जिला मन्दसौर 02. भगत पिता प्रकाश उर्फ ओमप्रकाश बागरी उम्र 21 वर्ष निवासी दौरवाडा थाना नारायणगढ जिला मन्दसौर 03. विक्रम पिता दलपत बागरी उम्र 26 वर्ष निवासी दौरवाडा थाना नारायणगढ जिला मन्दसौर को माननीय न्यायालय मन्दसौर से पी.आर. पर लाकर पुछताछ पर उक्त अपराध मे लाया गया दौराने पुछताछ करने पर उक्त चोरी घटित करना स्वीकार किये जिनके द्वारा योजनाबद्ध तरीके से मंदिरो मे घुसकर चोरी करना स्वीकार किया गया एवं आरोपीगणों की निशादेही से आरोपियो के कब्जे से साबाखेडा स्थित मन्दिर मे हुई चोरी मे चांदी के कुण्डल , 02 नग गले के चांदी की चैन, एक चांदी का हार , चांदी का एक छोटा व एक बडा मुकुट एवं सिन्दपन स्थित मन्दिर मे हुई चोरी एक चांदी की बांसुरी , एक चांदी की छत्र ,एक चांदी का मुकुट, 03 चांदी की माला कुल किमती 70000 रु का मश्रुका जप्त किया गया ।
जप्तशुदा मश्रुका – साबाखेडा स्थित मन्दिर मे हुई चोरी मे चांदी के कुण्डल , 02 नग गले के चांदी की चैन, एक चांदी का हार , चांदी का एक छोटा व एक बडा मुकुट एवं सिन्दपन स्थित मन्दिर मे हुई चोरी एक चांदी की बांसुरी , एक चांदी की छत्र ,एक चांदी का मुकुट, 03 चांदी की माला कुल किमती 70000 रु ।
गिरफ्तार एवं पी.आर. शुदा आरोपीगण 01. सुनिल पिता विनोद बागरी उम्र 23 वर्ष निवासी दौरवाडा थाना नारायणगढ जिला मन्दसौर 02. भगत पिता प्रकाश उर्फ ओमप्रकाश बागरी उम्र 21 वर्ष निवासी दौरवाडा थाना नारायणगढ जिला मन्दसौर 03. विक्रम पिता दलपत बागरी उम्र 26 वर्ष निवासी दौरवाडा थाना नारायणगढ जिला मन्दसौर ।
सराहनीय कार्य – निरी संदीप सिंह मंगोलिया थाना प्रभारी थाना वायडी नगर , उनि कपिल सोराष्ट्रीय , उनि विनय बुंदेला, सउनि विक्रम वास्कले , प्रआर. 494 दिनेश धाकड एवं थाना वायडी नगर टीम का सराहनीय कार्यवाही रहा ।