प्रतापगढ/बेल्हा
(पत्रकार दीपांशु तिवारी)
पुलिस कर्मियों के अदम्य साहस से गैंगस्टर हुए गिरफ्तार,साहसी पुलिस कर्मी पुलिस अधिक्षक द्वारा किए गए सम्मानित
आरक्षी हों या अधिकारी अपराधियों पर पड़ रहे भारी
-पुलिस अधीक्षक ने लागू की बीट पुलिसिंग आरक्षियों ने दिखाया साहस
-गैंगस्टर व अपराधियों पर साए की तरह बनाए रखी अपनी पैनी नजर
-बीट पुलिसिंग प्रणाली में सात पुलिसकर्मियों ने किया सराहनीय कार्य
-8 गैंगस्टर और एक 25 हजार के इनामिया बदमाश को दबोचा गया
-बीट पुलिसकर्मियों के सराहनीय कार्य पर उन्हें किया जायेगा पुरस्कृत
प्रतापगढ़। जनपद की पुलिसिंग कुछ इस प्रकार से हो रही है कि आरक्षी से लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की नीतियां अपराधियों पर भारी पड़ रही हैं। पुलिस अधीक्षक ने बीट पुलिसिंग प्रणाली को जनपद में विकसित करके आरक्षियों के कंधो को विश्वास और जिम्मेदारी से लैस किया। तो आरक्षियों ने भी खाकी का फर्ज अदा करके गैंगस्टर जैसे बड़े अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिये फील्डिंग सजा दी। जनपद का एक-एक गैंगस्टर पुलिस के राडार पर है और बीट पुलिसिंग कर रहे आरक्षी साए की तरह उनके पीछे लगे हैं। हाल में हुई आपराधिक घटना में जैसे ही गैंगस्टर की संलिप्तता नजर आई वैसे ही उनको धर दबोचा गया।
पुलिस अधीक्षक डा.अनिल कुमार द्वारा उन बीट पुलिस कर्मी जिन्होंने अदम्य साहस एवं कर्तव्य पालन करते हुए अपने बीट क्षेत्र में एलर्ट रहकर 8 गैंगस्टर और एक 25 हजार के इनामिया बदमाश को दबोचने का सराहनीय कार्य किया गया उन्हें सम्मानित किया जाएगा। अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज, जोन प्रयागराज श्री भानू भास्कर व पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज, रेन्ज प्रयागराज श्री प्रेम गौतम के पर्यवेक्षण में पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार ने जनपद में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम तथा डकैती, लूट व चोरी की घटित घटनाओं के शीघ्र अनावरण, गैँगस्टर एवं पूर्व में आपराधिक कृत्यों में लिप्त रहे अपराधियों की निगरानी के लिये बीट पुलिसिंग की व्यवस्था को मजबूत किया गया।
बीट पुलिसिंग-
बीट पुलिसिंग व्यवस्था से पुलिस थाने में तैनात हर पुलिस कर्मी को ज़्यादा ज़िम्मेदारी मिलती है।इससे पुलिस विभाग के प्रति लोगों का विश्वास और सहयोग बढ़ता है।बीट का मतलब है वह इलाका जहां पुलिस अधिकारी को गश्त करने के लिए नियुक्त किया जाता है। बीट सिस्टम से पुलिस उपस्थिति व्यापक क्षेत्र में सुनिश्चित होती है। पुलिस की जन-जन तक पहुँच को सरल और सुलभ बनाना है। प्रत्येक थानों से अपनी-अपनी बीट का एक-एक मुख्य आरक्षी/आरक्षी को बीट पुलिस अधिकारी नियुक्त करते हुए अधिक से अधिक लोगों को जोड़ते हुए उन तक सहायता पहुँचाने व स्थानीय लोगों की समस्या का त्वरित समाधान कराये जाने का उद्देश्य है। इसी अनुक्रम में बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा लगातार जनसम्पर्क कर बनाये गये व्हाट्सएप ग्रुपों में जोड़ा जा रहा है।
यह हैं बीट पुलिस कर्मी और उनके सराहनीय कार्य-
1-बीट पुलिस कर्मी आरक्षी श्यामसुन्दर थाना कोतवाली नगर द्वारा गैगंस्टर सहबान पुत्र मो0 शरीफ निवासी पूरे पितई थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार कराने में एसओजी टीम व थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम की मदद की गई ।
2-बीट पुलिस कर्मी आरक्षी नगेन्द्र यादव थाना अन्तू द्वारा गैगंस्टर अभय सिंह उर्फ अभि पुत्र संतोष सिंह निवासी सांगापुर उपाध्यायपुर थाना अन्तू को गिरफ्तार कराने में एसओजी टीम व थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम की मदद की गई ।
3-बीट पुलिस कर्मी मुख्य आरक्षी अरविन्द सोनी थाना रानीगंज द्वारा शिवचरण विश्वकर्मा उर्फ पप्पू पुत्र नन्कू विश्वकर्मा को गिरफ्तार कराने में एसओजी टीम व थाना रानीगंज पुलिस टीम की मदद की गई ।
4-बीट पुलिस कर्मी का0 अमरनाथ यादव थाना रानीगंज द्वारा दयाशकंर विश्वकर्मा पुत्र नन्हकू विश्वकर्मा को गिरफ्तार कराने में एसओजी टीम व थाना रानीगंज पुलिस टीम की मदद की गई ।
5-बीट पुलिस कर्मी आरक्षी मनोज कुमार यादव थाना रानीगंज द्वारा अनुभव विश्वकर्मा पुत्र दयाशंकर विश्वकर्मा, आकाश विश्वकर्मा पुत्र दयाशकंर विश्वकर्मा, अभय विश्वकर्मा पुत्र दयाशंकर विश्वकर्मा समस्त निवासीगण देवासा थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ को एसओजी टीम व थाना रानीगंज पुलिस टीम की मदद से गिरफ्तार किया गया ।
6-बीट पुलिस कर्मी आरक्षी मनीष पाण्डेय थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 01 गैंगस्टर सूरज सिंह को गिरफ्तार किया गया।
7-बीट पुलिस कर्मी आरक्षी गौरव सिंह थाना हथिगवां पुलिस व स्वाट टीम द्वारा 25 हजार रूपये का ईनामिया अभियुक्त अरविन्द मिश्र को गिरफ्तार किया गया।
गैंगस्टर का आपराधिक इतिहास
1.गैंगस्टर सहबान पुत्र मो0 शरीफ निवासी पूरे पितई थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 22 वर्ष का अपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 920/20 धारा 392 भादवि थाना को0 नगर जनपद प्रतापगढ़ ।
2.मु0अ0सं0 128/21 धारा 457, 380, 411 भादवि थाना को0 नगर जनपद प्रतापगढ़।
3.मु0अ0सं0 508/21 धारा 394, 411 भादवि थाना को0 नगर जनपद प्रतापगढ़।
4. मु0अ0सं0 637/21 धारा 379, 411, 465, 471 भादवि थाना को0 नगर जनपद प्रतापगढ़।
2.गैंगस्टर अभय सिंह उर्फ अभि पुत्र संतोष सिंह नि0 सांगापुर
उपाध्यायपुर थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ उम्र 24 वर्ष का अपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 444/21 धारा 394, 307, 302, 34 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना को0 नगर जनपद प्रतापगढ़ ।
2.मु0अ0सं0 119/22 धारा 2/3 उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना को0 नगर जनपद प्रतापगढ़।
3.मु0अ0सं0 124/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लीलापुर प्रतापगढ़ ।
4.मु0अ0सं0 18/24 धारा 392, 411, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ ।
3-गैंगस्टर-शिवचरण विश्वकर्मा का आपराधिक इतिहास-
-(गैंग लीडर)शिवचरण विश्वकर्मा उर्फ पप्पू पुत्र नन्हकू विश्वकर्मा) निवासी देवासा थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़
01. मु0अ0सं0 133/2004 धारा 307, 504, 506 भादवि थाना रानीगंज, प्रतापगढ़ ।
02. मु0अ0सं0 400/2022 धारा 147,148,149,302,323,342,504,506 भादवि थाना रानीगंज, प्रतापगढ़ ।
03. मु0अ0सं0 220/2024 धारा 323/504,506 भादवि थाना रानीगंज, प्रतापगढ़ ।
4-गैंगस्टर-दयाशकंर विश्वकर्मा पुत्र नन्हकू विश्वकर्मा, निवासी देवासा थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास-
01. मु0अ0सं0 400/2022 धारा 147,148,149,302,323,342,504,506 भादवि थाना रानीगंज, प्रतापगढ़ ।
02. मु0अ0सं0 220/2024 धारा 323/504,506 भादवि थाना रानीगंज, प्रतापगढ़ ।
5-गैंगस्टर-अनुभव विश्वकर्मा पुत्र दयाशंकर विश्वकर्मा, निवासी देवासा थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास-
02. मु0अ0सं0 220/2024 धारा 323/504,506 भादवि थाना रानीगंज, प्रतापगढ़ ।
6-गैंगस्टर- आकाश विश्वकर्मा पुत्र दयाशकंर विश्वकर्मा, निवासी देवासा थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़
02. मु0अ0सं0 220/2024 धारा 323/504,506 भादवि थाना रानीगंज, प्रतापगढ़ ।
7-गैंगस्टर- अभय विश्वकर्मा पुत्र दयाशंकर विश्वकर्मा समस्त निवासी देवासा थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास-
01. मु0अ0सं0 400/2022 धारा 147,148,149,302,323,342,504,506 भादवि थाना रानीगंज, प्रतापगढ़ ।
02. मु0अ0सं0 220/2024 धारा 323/504,506 भादवि थाना रानीगंज, प्रतापगढ़ ।
8-गैंगस्टर सूरज सिंह पुत्र लल्लू सिंह निवासी लोका का पुरवा पूरेखुशई मोहनगंज थाना कोतवाली देहात, प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 250/21 धारा 323/325/504/506/452 भादवि थाना को0 नगर प्रता0
2. मु0अ0सं0 279/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना को0 नगर प्रता0
3. मु0अ0सं0 937/19 धारा 147/148/149/332/353/307 भादवि थाना को0 नगर प्रता0
4. मु0अ0सं0 1064/19 धारा 411 भादवि थाना को0 नगर प्रता0
5. मु0अ0सं0 528/22 धारा 411/413/414/465 भादवि थाना को0 नगर प्रता0
6. मु0अ0सं0 48/23 धारा 379 भादवि थाना को0 नगर प्रता0
7. मु0अ0सं0 64/23 धारा 411/419/465 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लीलापुर प्रता0
8. मु0अ0सं0 394/23 धारा 4/5 विस्फोटक अधि0 थाना लीलापुर प्रता0
9. मु0अ0सं0 50/24 धारा 379/411/413 भादवि थाना को0 देहात प्रता0
10. मु0अ0सं0 116/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 411/420 भादवि थाना को0 देहात प्रता0
11. मु0अ0सं0 313/24 धारा 2/3 उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना को0 देहात प्रतापगढ़
12. मु0अ0सं0692/21 धारा457/380 भादवि थाना को0 नगर प्रतापगढ
9- 25000/- रूपये का ईनामिया अभियुक्त अरविन्द कुमार मिश्रा पुत्र देवी प्रसाद मिश्रा समसपुर छोटी बहरिया थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़ का अपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0- 51/2001 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़ ।
2- मु0अ0सं0- 26/2009 धारा 394 भादवि थाना जीआरपी जनपद प्रयागराज ।
3- मु0अ0सं0- 46/2009 धारा 392/411 भादवि थाना जीआरपी जनपद प्रयागराज ।
4- मु0अ0सं0- 157/2009 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना जीआरपी जनपद प्रयागराज ।
5- म0अ0सं0- 239/2009 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ ।
6- मु0अ0सं0- 295/2009 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ ।
7- मु0अ0सं0- 81/24 धारा 110जी सीआरपीसी थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़ ।
8- मु0अ0सं0- 44/24 धारा 307/120बी/211/195 भादवि थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़ ।
9- मु0अ0सं0- 191/24 धारा 310(2)/311/317(3) बीएनएस थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ ।
10- मु0अ0सं0- 198/24 धारा 109/317(2) BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़ ।
बयान- जनपद में पुलिस का नेटवर्क बढ़ाने और अपराधियों पर नकेल लगाकर अंकुश लगाने के लिये लागू की गई बीट पुलिसिंग की व्यवस्था को आरक्षियों ने अपनी मेहनत और लगन के साथ प्रभावी बनाया है। इसके चलते 8 गैंगस्टर और एक इनामिया बदमाश को पुलिस टीमों ने गिरफ्तार किया है। सभी बीट पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा एवं शेष सभी पुलिस कर्मियों से इस प्रकार के सराहनीय कार्य की अपेक्षा की जाती है।
डा. अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़।