*हर घर नल जल योजना के एक बुंद पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण *
*नगवां ब्लॉक का एक ऐसा गांव जहां नहीं मिल रहा है नल जल योजना से पानी*
*सोनभद्र*/सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र विकास खंड नगवां ग्राम पंचायत सिकरवार के साड़ सोत में करीब दर्जनों से अधिक घरों को प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन नल जल योजना से पेयजल नहीं मिल रहा है लोग नदी नालों और कुआं का दूषित पानी पीने को मजबूर है कही दूर हैंडपंप भी है अक्सर खराब ही रहता है कुआं का दूषित पानी पीने से कई प्रकार की संक्रामक बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है ऐसे में जिम्मेदार जल निगम के अधिकारी कागजों में खानापूर्ति कर मामले का इतिश्री कर लेते है।
ग्रामीण जालिम ने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नल जल का पाइप बिछाया गया है लोगों के घरों में टोटी भी लग गई लेकिन अभी तक पानी की एक बूंद भी नसीब नहीं हुआ दूर हैंडपंप और कुआं से पानी लाकर किसी तरह गुजर बसर करना पड़ता है और दूषित पानी पीने से आए दिन लोग विभिन्न प्रकार की संक्रामक बीमारियों का शिकार होते रहते हैं।
ग्रामीण सवरू राम ने बताया कि कई बार इसकी सूचना ग्राम प्रधान जल निगम के अधिकारियों सहित मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर भी शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, ग्रामीण मराछू राम ने बताया कि एक बार जल निगम से अधिकारी आए थे और जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया पर वो भी सिर्फ कागजी खानापूर्ति तक ही सीमित रह गया।
इस मामले को लेकर जब जल निगम के एक्सियन महेंद्र सिंह से वार्ता करने का प्रयास किया गया तो उनका नंबर व्यस्त बता रहा था। ग्रामीण अशोक भारती, सीताराम पासवान, मराछु राम, जालिम, छोटू हीरालाल, शारदा आदि ने जिलाधिकारी सोनभद्र का ध्यान आकृष्ट कराते हुए संबंधित को पेयजल आपूर्ति बहाल करने हेतु निर्देशित करने की मांग की है।