*बारिश में गिरा गरीब का आशियाना,जंगल में पेड़ की छांव में रहने को मजबूर*
*सोनभद्र*/सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र माची थाना अंतर्गत ग्राम काशी निवासी रामकृतं पुत्र मनोहर खरवार का कच्चे का मकान भारी बारिश में 17 तारीख को अचानक रात में गिर गया गलीमत रही की उस दिन कोई उस घर में सोया नहीं था वरना कोई बड़ी घटना हो जाती पूरा घर गिरने से गरीब परिवार बेघर हो गए है खाने पीने का अनाज आदि मलबे में दबकर नष्ट हो गया है। अब पूरा परिवार जंगल में पेड़ की छांव में गुजर बसर कर रहे हैं।
आप को बता दें कि पिछले दिनो जनपद में हुई भारी बारिश से कई कच्चे के मकान गिर गए जिसमे कुछ लोगो की मृत्यु भी हो गई इस आफत भरी बारिश ने कितनों को बेघर कर दिया।
काशी निवासी रामकृतं खरवार पुत्र मनोहर ने जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाई है।