सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
राजेरा गांव के लाडले दीपक सारस्वत पुत्र हनुमान सास्वत ने 68 वीं जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता (57 किलोवर्ग) में जिला स्तर पर गोल्ड मेडल और राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने पर गांव के ही युवा पवन सारस्वत ने दीपक को बधाई दी गांव परिवार समाज का मान सम्मान बढ़ाने के लिए आभार जताया युवा सारस्वत ने बताया की मेरा गांव राजेरा बदल रहा है खेलों की दृष्टि से देखें तो कभी गोल्ड मेडल तो कभी अलग अलग पदक जीतकर गांव का मान बढ़ाते ही है बीते दिनों हुई 65वी ज़िला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता अंडर 14 में हमारे गांव राजेरा की टीम विजय हुई विजय होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए बताया कि आपकी इस उपलब्धि पर हमें गर्व है आपको उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ। गांव के विजेता युवाओं को युवा पवन सारस्वत ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप हमेशा आगे बढ़ते रहे। सारस्वत ने हैपी मिशन शीक्षण संस्थान के संचालक अमानी राम फौजी का विशेष आभार जताया सारस्वत ने बताया जब से इन्होंने मेरे गांव में संस्था की स्थापना की उस दिन से युवाओं को प्रत्येक राह पर विजय करवाने का प्रयास किया व अच्छी शिक्षा देकर होंसला बढाया इनकी दिशा निर्देश से काफी युवा सरकारी कर्मचारी भी है।