सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
कस्बे के सेसोमूं स्कूल श्रीडूंगरगढ़ ने तेजरासर की तेजाणा विकास शिक्षण संस्थान में आयोजित 17 वर्ष व 19 वर्ष छात्र-छात्रा वर्ग 68वीं हैण्डबॉल प्रतियोगिता शुक्रवार को स्कूल प्रांगण में समारोह पूर्वक संपन्न हुई। 17 वर्ष हैण्डबॉल के फाईनल में रोमांचक मैच हुआ। जिसमें स्तयम अकादमी नापासर की टीम ने खूब संघर्ष किया परंतु सेसोमूं स्कूल ने अपना खिताब कायम रखते हुए, लगातार 2018 से जिला स्तरीय 68वीं हैण्डबॉल में विजय रही है। ये छात्र अब राज्य स्तर पर बीकानेर का प्रतिनिधित्व करेंगे। साथ ही 19 वर्षीय छात्रों ने फाईनल मुकाबला क्षेत्र के राउमावि सिंथल को हराकर जीत हासिल की। साथ ही 17 वर्षीय छात्रा वर्ग ने तृतीय स्थान हासिल किया। 17 वर्षीय छात्र वर्ग में सेसोमूं स्कूल के युवराज दुगड़ ‘बैस्ट प्लेयर ऑफ टुर्नामेंट’ का खिताब जिता। मैच में छात्र-छात्राओं ने अपनी टीमों को खूब प्रोसाहित किया। फाईनल मैच के बाद समापन समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि दानदाता तेजरासर सरपंच जगदीश जाखड़ ने छात्रों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को खेल में सद्भावना के साथ खेलने की प्रेरणा देते हुए राज्य स्तर पर जिले का नाम रोशन करने की बात कही। दोनों वर्गों की विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य शिशराम पुनियां ने सभी का आभार जताते हुए सरपंच प्रतिनिधि व ग्रामीणों के सहयोग के लिए आभार जताया। इस दौरान गांव के अनेक मौजिज ग्रामीण, युवा, खेल प्रेमी व विद्यार्थी कार्यक्रम में शामिल हुए।