सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है।शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है।पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त,चद्रोदय-चन्द्रास्त काल,तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त, योगकाल,करण,सूर्य-चंद्र के राशि,चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।
*🌄श्री *सनातन हिंदू* **पंचांग-21.09.2024* 🌄
*आज का पंचांग एवं राश** 🕉️ *शुभ शनिवार -* 🌞- शुभ प्रभात् 🕉️
74-30💥मध्यमान💥75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
____________आज विशेष____________
हिंदू धर्म और ब्रह्म कपाल पिंड क्रिया का महत्व
यह पितरों का सुप्रीम कोर्ट कहलाता है..
_________दैनिक पंचांग विवरण________
आज दिनांक………………….21.09.2024
कलियुग संवत्…………………………5126
विक्रम संवत्………………………….. 2081
शक संवत्……………………………..1946
संवत्सर………………………….श्री कालयुक्त
अयन………………………………दक्षिणायन
गोल…………………………………….. उत्तर
ऋतु………………………………………शरद्
मास………………………………….. आश्विन
पक्ष………………………………………कृष्ण
तिथि……….चतुर्थी. सायं. 6.14 तक / पंचमी
वार……………………………………शनिवार
नक्षत्र…………….उ.भाद्रपद. प्रातः 8.04 तक
नक्षत्र. भरणी. उ.रात्रि.12.36* तक / कृतिका
चंद्रराशि….. मेष. उ.रात्रि. 6.09* तक / वृषभ
योग……..व्याघात् . पूर्वा. 11.35 तक / हर्षण
करण……………………बव. प्रातः 7.40 तक
करण…….. बालव. सायं. 6.14 तक / कौलव___________________
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है
_________________________________
*विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट*
🌞श्री सनातन हिंदू पंचांग के अनुसार🌞
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिन__________
-सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची-
__________
सूर्योदय…………………. प्रातः 6.20.52 पर
सूर्यास्त…………………. सायं. 6.27.32 पर
दिनमान-घं.मि.सै…………………12.06.40
रात्रिमान-घं.मि.सै……………….. 11.53.42
चंद्रास्त……………………9.38.50 AM पर
चंद्रोदय……………………8.46.24 PM पर
राहुकाल…प्रातः 9.23 से 10.53 तक(अशुभ)
यमघंट….अपरा. 1.55 से 3.26 तक (अशुभ)
गुलिक……………..प्रातः 6.21 से 7.52 तक
अभिजित…….. मध्या.11.59 से 12.48 तक
पंचक……………………………. आज नहीं है
हवन मुहूर्त(अग्निवास)………………. आज है
दिशाशूल…………………………… पूर्व दिशा
दोष परिहार…… उड़द का सेवन कर यात्रा करें
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता. _________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है..
_________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है…
**गौधूलिक काल सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं
12 मिनट बाद का समय कहलाता है*
🌄 *भद्रा वास शुभाशुभ विचार* 🌄
भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें..
_____________________
* *दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह*
लग्न …….. कन्या 3°59′ उत्तर फाल्गुनी 3 पा
सूर्य ……… कन्या 4°20′ उत्तर फाल्गुनी 3 पा
चन्द्र ……………… मेष 15°35′ भरणी 1 ली
बुध ^ ……….. सिंह 26°1′ पूर्व फाल्गुनी 4 टू
शुक्र …………………. तुला 3°17′ चित्रा 3 रा
मंगल ……………. मिथुन 15°16′ आद्रा 3 ङ
बृहस्पति ……… वृषभ 26°33′ मृगशीर्षा 1 वे
शनि * ……… कुम्भ 20°56′ पूर्वभाद्रपद 1 से
राहू * ……….मीन 12°46′ उत्तरभाद्रपद 3 झ
केतु * …………….. कन्या 12°46′ हस्त 1 पू
*दिन का चौघड़िया*
_________________________________
शुभ………………प्रातः 7.52 से 9.23 तक
चंचल…………..अपरा.12.24 से 1.55 तक
लाभ…………….अपरा. 1.55 से 3.26 तक
अमृत……………अपरा. 3.26 से 4.57 तक
🌄रात्रि का चौघड़िया🌄
_____________________
लाभ………. सायं-रात्रि. 6.28 से 7.57 तक
शुभ…………… रात्रि. 9.26 से 10.55 तक
अमृत……रात्रि. 10.55 से 12.24 AM तक
चंचल..रात्रि. 12.24 AM से 1.54 AM तक
लाभ…..रात्रि. 4.52 AM से 6.21 AM तक
🕉️ *शुभ शिववास की तिथियां🕉️*
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9——-12—-13.
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30.
*दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण*
संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये..
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर..
08.07 AM तक—–भरणी—-1——-ली
01.35 PM तक—–भरणी—-2——–लू
07.04 PM तक—–भरणी—-3——–ले
12.36 AM तक—–भरणी—-4——-लो
06.09 AM तक—-कृतिका—-1——-अ
________राशि मेष – पाया स्वर्ण_________
*उपरांत रात्रि* तक—-कृतिका—-2——–इ
_________राशि वृषभ – पाया स्वर्ण______
व्रत विशेष…………………. … आश्विन चतुर्थी
चंद्रोदय…………………….. . रात्रि. 8.46 पर
अन्य व्रत……………………………… नहीं है
दिन विशेष……………………………. नहीं है
श्राद्ध विशेष……………………. चतुर्थी श्राद्ध
पर्व विशेष……………………………. नहीं है
समय विशेष….. .पवित्र चातुर्मास विधान जारी
दिवस विशेष……………… विश्व शांति दिवस
दिवस विशेष……….. विश्व अल्माइजर दिवस
पंचक………………………………….. नहीं है
विष्टि(भद्रा)……………………………. नहीं है
हवन मुहूर्त………………………….. . आज है
खगोलीय……… उफायां बुध. अपरा. 3.06 पर
सर्वा.सि.योग………………………….. ..नहीं है अमृत सि.योग……………………………नहीं है
सिद्ध रवियोग…………………………….नहीं है
*__अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी___*
दिनांक……………… 22.09.2024 रविवार
तिथि……………… आश्विन कृष्णा 5 रविवार
व्रत विशेष……………………………. नहीं है
अन्य व्रत……………………………….नहीं है
दिन विशेष……………………………. नहीं है
श्राद्ध विशेष……………पंचमी एवं षष्ठी श्राद्ध
पर्व विशेष…………………………….. नहीं है
समय विशेष……पवित्र चातुर्मास विधान जारी
दिवस विशेष……………….. विश्व गैंडा दिवस
पंचक………………………………… ..नहीं है
विष्टि(भद्रा)……………………………. नहीं है
हवन मुहूर्त……………………… आज नहीं है
खगोलीय….मृगशिरायां 2 गुरु अप. 4.06 पर
खगोलीय…….. तुलायां.भानु. सायं. 6.13 पर
खगोलीय…… .रवि दक्षिण गोलीय गति प्रारंभ सर्वा.सि.योग…………………………. नहीं है अमृत सि.योग………………………… नहीं है
सिद्ध रवियोग…….रात्रि. 11.03 से रात्रि पर्यंत
*आज की विशेष प्रस्तुति
धर्म ज्योतिष आध्यात्म वास्तु राशिफल*
*’ब्रह्मकपाल’ पितरों का सुप्रीम कोर्ट*
हर वर्ष श्राद्ध पक्ष में आश्विन कृष्ण प्रतिपदा से लेकर आश्विन अमावस्या तक लाखों हिंदू धर्मावलंबी अपने पूर्वजों की पितृ योनि में भटकती हुई आत्मा को मुक्ति मोक्ष के लिए पिंडदान व तर्पण के लिए ब्रह्मकपाल जाया करते हैं।
मान्यता है कि विश्व में एकमात्र श्री बदरीनाथ धाम ही ऐसा है जहां ब्रह्मकपाल तीर्थ में पिंडदान के बाद पितृ मोक्ष को प्राप्त हो जाते हैं। यहां पर पितरों का उद्धार होता है। इसलिए इसे पितरों की मोक्ष प्राप्ति का सुप्रीम कोर्ट कहा जाता है। ब्रह्मकपाल के बाद कहीं भी पिंडदान करने की आवश्यकता नहीं है। पिंडदान लिए पुष्कर, हरिद्वार, प्रयाग, काशी, गया प्रसिद्ध हैं लेकिन ब्रह्मकपाल में किया गया पिंडदान आठ गुना फलदायी है। माना जाता है कि श्राद्ध पक्ष में ब्रह्मकपाल में पितर तर्पण करने से वंश वृद्धि होती है।
भू बैकुंठ बदरीनाथ धाम स्थित ब्रहमकपाल तीर्थ पर भी कोरोना की आपदा की मार श्राद्ध पक्ष में दिख रही है। बदरीनाथ के ब्रह्मकपाल तीर्थ में श्राद्ध पक्ष में पिंडदान के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी हिंदू धर्म के लोग जाते थे। श्राद्ध पक्ष से पूर्व बदरीनाथ की यात्रा सुचारू न होने के चलते इस बार श्रद्धालु पितृक्षेत्रों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।
*पुराणों में लिखा है…*
‘‘आयुः प्रजां धनं विद्यां, स्वर्गं मोक्ष सुखानि च।
प्रयच्छति तथा राज्यं पितरः मोक्षतर्पिता।।
मान्यता है कि जब ब्रह्मा ने अपनी पुत्री पृथ्वी पर गलत दृष्टि डाली तो, शिव ने त्रिशूल से ब्रह्मा का एक सिर धड़ से अलग कर दिया। ब्रह्मा का यह सिर शिव के त्रिशूल पर चिपक गया और उन्हें ब्रह्महत्या का पाप भी लगा था। महादेव शिव इस पाप के निवारण के लिए संपूर्ण आर्यावर्त भारत भूमि के अनेक तीर्थ स्थानों पर गये परंतु फिर भी इस जघन्य पाप से मुक्ति नहीं मिली। जब वे अपने धाम कैलास पर जा रहे थे तो बद्रीकाश्रम में अलकापुरी कुबेर नगरी से आ रही मां अलकनंदा में स्नान करके भगवान शिव बद्रीनाथ धाम की ओर बढ़ने लगे कि 200 मी. पूर्व ही एक चमत्कार हुआ। ब्रह्माजी का पांचवां सिर उनके हाथ से वहीं नीचे गिर गया। बद्रीनाथ धाम के समीप जिस स्थान पर वह सिर (कपाल) गिरा वह स्थान ब्रह्मकपाल कहलाया और भगवान देवाधिदेवमहादेव को इसी स्थान पर ब्रह्म हत्या के पाप से मुक्ति मिली।
*आज का राशिफल*
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज आप स्वयं को शांत बनाए रखें क्योंकि आज आपको ऐसी कई बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, जिनके चलते आप काफ़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। ख़ास तौर पर अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखें, क्योंकि यह और कुछ नहीं बल्कि थोड़ी देर पागलपन है। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। अगर आप हुक़्म चलाने की कोशिश करेंगे, तो आपके और आपके प्रिय के बीच काफ़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। आपने बीते दिनों कार्यक्षेत्र में कई काम अधूरे छोड़े हैं जिसका भुगतान आज आपको करना पड़ सकता है। आज आपका खाली वक्त भी ऑफिस के काम को पूरा करने में ही लगेगा। अगर आप और आपका जीवनसाथी खाने-पीने पर ज़्यादा ध्यान देंगे, तो सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। आपकी बात को यदि सुना नहीं जा रहा तो आपा न खोएं बल्कि परिस्थिति को समझने की कोशिश करें।
वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। करीबी रिश्तेदारों के घर जाना आज आपकी आर्थिक स्थिति को बिगाड़ सकता है। ग़ैर-ज़रूरी चीज़ों पर रुपये ख़र्च कर आप अपने जीवन-साथी को नाराज़ कर सकते हैं। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। खाली वक्त आज व्यर्थ की बहस में खराब हो सकता है जिससे दिन के अंत में आपको खिन्नता होगी। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है। अपनों का ख्याल रखना अच्छी बात है लेकिन उनका ख्याल रखते-रखते अपनी सेहत न बिगाड़ लें।
मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज भारी खाने की चीज़ों से किनारा करें। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। जिन्हें भावनात्मक संबल की ज़रूरत है, वे पाएंगे कि बड़े मदद के लिए आगे आ रहे हैं। संभव है कि आपके आँसुओं को पोंछने के लिए कोई ख़ास दोस्त आगे आए। कार्यक्षेत्र के किसी काम में खराबी की वजह से आज आप परेशान रह सकते हैं और इस बारे में सोचकर अपना कीमती वक्त बर्बाद कर सकते हैं। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है। यह दिन हो सकता है बहुत ही बढ़िया – दोस्तों या परिजनों के साथ बाहर जाकर फ़िल्म देखने की योजना भी बन सकती है।
कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज आप क़िस्मत के भरोसे न बैठें और अपनी सेहत सुधारने के लिए ख़ुद मेहनत करें, क्योंकि हाथ पर हाथ रखे रहने से कुछ नहीं होने वाला। अब वक़्त आ गया है कि आप अपना वज़न क़ाबू में करें और स्वस्थ रहने के लिए नियमित व्यायाम का सहारा लें। कोई बड़ी योजनाओं और विचारों के ज़रिए आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है। किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जाँच-पड़ताल कर लें। अपने मित्रों के माध्यम से आपका ख़ास लोगों से परिचय होगा, जो आगे चलकर फ़ायदेमंद रहेगा। आपकी मुलाक़ाता एक ऐसे दोस्त से होगी, जिसे आपका ख़याल है और जो आपको समझता भी है। चिट्ठी-पत्री में सावधानी बरतने की ज़रूरत है। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार को महसूस कर सकते हैं। कारोबार में मुनाफा इस राशि के कारोबारियों के लिए आज सुनहरे सपने के सच होने जैसा होगा।
सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज आउटडोर के खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। जो लोग अब तक पैसेे को बेवजह खर्च कर रहे थे आज उन्हें समझ आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है क्योंकि आज अचानक आपको पैसे की जरुरत पड़ेगी और आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। दूसरों की कमियाँ ढूंढने का ग़ैर-ज़रूरी काम रिश्तेदारों की आलोचना का रुख़ आपकी ओर मोड़ सकता है। आपको समझना चाहिए कि यह केवल समय की बर्बादी है और इससे कुछ हासिल नहीं होता है। बेहतर रहेगा कि आप अपनी यह आदत बदल दें। व्यक्तिगत मार्गदर्शन आपके रिश्ते में सुधार लाएगा। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत मस्त रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी। आज बच्चों के साथ समय बिताकर आप कुछ सुकून भरे पल जी सकते हैं।
कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज कुछ रचनात्मक करने के लिए अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। घर में रस्म-रिवाज़ आदि होगा। किसी दिलचस्प इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। यात्रा और भ्रमण वग़ैरह न सिर्फ़ आनन्ददायक सिद्ध होंगे, बल्कि काफ़ी शिक्षाप्रद भी रहेंगे। यह दिन आपके जीवनसाथी के रूमानी पहलू को भरपूर तरीक़े से दिखाएगा। जीवन का आनंंद अपने लोगों को साथ लेकर चलने में है यह बात आज आप स्पष्टता से समझ सकते हैं।
तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज बिना वजह अपनी आलोचना करते रहना आपके आत्मविश्वास को कम कर सकता है। जल्दबाज़ी में निवेश न करें- अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है। दफ़्तर के कामकाज में ज़्यादा व्यस्तता के चलते अपने जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता तनावपूर्ण हो सकता ह। आपको ऐसी जगहों से महत्वपूर्ण बुलावा आएगा, जहाँ से आपने इसकी कभी कल्पना भी न की हो। आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा नहीं रहेगा क्योंकि कई मामलों में आपसी असहमति रह सकती है; और इससे आपके रिश्ते कमजोर होंगे। अपने काम के प्रति आज आपका फोकस गजब का होगा। आपके काम को देखकर आज आपका अफसर आपसे खुश हो सकता है।
वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज किसी दोस्त की ज्योतिषीय सलाह आपकी सेहत के लिए काफ़ी उपयोगी रहेगी। आपको कई स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। जो अपने प्रिय के साथ छुट्टियाँ बिता रहे हैं, ये उनकी ज़िन्दगी के सबसे यादगार पलों में से होंगे। अंजान लोगों से बात करना ठीक है लेकिन उनकी विश्वसनियता जाने बिना उनको अपने जीवन की बातें बताकर आप अपना वक्त ही जाया करेंगे और कुछ नहीं। आपको लगेगा कि आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही। टी. वी. देखना टाइम पास करने का एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है परन्तु लगातार देखने से आँखों में दर्द संभव है।
धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज अध्यात्म की सहायता लेने का सही समय है, क्योंकि मानसिक तनाव को मार भगाने के लिए यह सबसे बेहतरीन विकल्प है। ध्यान और योग आपकी मानसिक मज़बूती को बढ़ाने में कारगर रहेंगे। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। अपनी महत्वाकांक्षाओं को ऐसे बड़ों के साथ बांटें, जो आपकी सहायता कर सकते हैं। अगर आप अपने प्रिय को पर्याप्त समय न दें, तो वह नाराज़ हो सकता/सकती है। अपनी ख़ासियत और भविष्य की योजनाओं पर फिर से सोचने का समय। संभव है कि शुरुआत में जीवनसाथी की ओर से आपको कम ध्यान मिले; लेकिन दिन के अन्त तक आपको महसूस होगा कि वह आपके लिए ही कुछ-कुछ करने में व्यस्त था। आध्यात्म की ओर आज आपका झुकाव देखा जा सकता है और आप किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं।
मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज रक्तचाप के मरीज़ों को ख़ास ख़याल रखने और दवा-दारू करने की ज़रूरत है। साथ ही उन्हें कॉलेस्ट्रोल को क़ाबू में रखने की कोशिश भी करनी चाहिए। ऐसा करना आगे काफ़ी लाभदायक सिद्ध होगा। जमीन या किसी प्रॉपर्टी में निवेश करना आज आपके लिए घातक हो सकता है जितना हो सके इन चीजों में निवेश करने से बचें। परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। जो लोग प्रेम के संगीत में डूबे हुए हैं, वही इसकी स्वर-लहरियों का आनन्द ले सकते हैं। आज के दिन आप भी उस संगीत को सुन सकेंगे, जो दुनिया के बाक़ी सभी गीतों को भुलवा देगा। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। आज आपका आपस में कुछ ज्यादा विवाद हो सकता है जिसके दूरगामी परिणाम वैवाहिक जीवन के लिए नकारात्मक हो सकते हैं। किसी सहकर्मी की अचानक तबीयत खराब होने पर आज आप उनका भरपूर सहयोग दे सकते हैं।
कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज खाते-पीते वक़्त सावधान रहें। लापरवाही बीमारी की वजह बन सकती है। तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है। कोई नया रिश्ता न सिर्फ़ लंबे वक़्त तक क़ायम रहेगा, बल्कि फ़ायदेमंद भी साबित होगा। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने की कोशिश संतोषजनक साबित होगी। आपका जीवनसाथी आपको पाकर ख़ुद को ख़ुशनसीब समझता है; इन पलों का भरपूर उपयोग करें। प्यार से बढ़कर कोई अहसास नहीं, आपको भी अपने प्रेमी को कुछ ऐसी बातें बोलनी चाहिए जिससे उनका विश्वास आपमें बढ़े और प्यार को नई ऊंचाई प्राप्त हो।
मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज अपने वज़न पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें। आपका कोई पड़ोसी आज आपसे धन उधार मांगने आ सकता है, आपको सलाह दी जाती है कि उधार देने से पहले उनकी विश्वसनीयता अवश्य जांच लें नहीं तो धन हानि हो सकती है। घर का कुछ समय से टलता आ रहा काम-काज आपका थोड़ा वक़्त ले सकता है। आज का दिन रोमांस से भरपूर होने की पूरी संभावना है। आपके पास समय तो होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप कुछ ऐसा नहीं कर पाएंगे जो आपको संतुष्टि दे। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है। आज मौसम के मिजाज की तरह ही दिन में कई बार आपका मिजाज भी बदल सकता है। *अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म,* *ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।*