सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्री करणी गो सेवा समिति गौशाला कोटासर में गौशाला में यज्ञशाला निर्माता श्री लक्ष्मीनारायण जोशी रिटायर्ड पीएनबी मैनेजर गंगाशहर हाल सूरत निवासी के द्वारा आज अपने लाडले सुपोत्र ऐश्वर्य शर्मा के जन्मदिवस पर 2500 रुपये का आर्थिक सहयोग एक कड़ाई लापसी भंडारा में किया। तथा गौ माताओं को खिलाकर जन्मदिवस मनाया गौशाला कमेटी ने ऐश्वर्य शर्मा को जन्म दिवस की ढेर सारी बधाई एंव शुभकामनाए देते हुए दीर्घायु की मंगल कामना की एवं भामाशाह परिवार का आभार व्यक्त किया।