सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
*=============================*
*1* पीएम मोदी अमेरिका के लिए रवाना; क्वाड की बैठक में भाग लेंगे, यूएन शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे
*2* Modi 3.0: नड्डा बोले-पहले 100 दिनों में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए लिए गए बड़े फैसले, निवेश हुए 15 लाख करोड़
*3* केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि पहली बार सरकार ने देश के सभी एम्स, केंद्रीय अस्पतालों और पूर्वोत्तर राज्य के अस्पतालों में ड्रोन के जरिए मरीज के नमूने लाने और रिपोर्ट की सुविधा शुरू की है
*4* लोकतंत्र में शासक असहमति बर्दाश्त करता है, नितिन गडकरी बोले-अगर विरोध है तो राजा आत्ममंथन करे
*5* जम्मू-कश्मीर बडगाम में बीएसएफ जवानों की बस नदी में गिरी, 32 जवान घायल, तीन ने गंवाई जान
*6* तिरुपति के लड्डू में जानवरों की चर्बी मामले की जांच करेगा FSSAI, नड्डा ने कहा- दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
*7* TDP का दावा-तिरुपति लड्डू में एनिमल फैट, फिश ऑयल था, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंध्र सरकार से रिपोर्ट मांगी; मंदिर ने जांच कमेटी बनाई
*8* राजनीतिक लाभ के लिए भगवान का इस्तेमाल कर रहे चंद्रबाबू नायडू, लड्डू विवाद पर जगन मोहन रेड्डी
*9* कोलकाता रेप-मर्डर, जूनियर डॉक्टर्स का 41 दिन बाद धरना खत्म, हॉस्पिटल में सिर्फ इमरजेंसी केस देखेंगे, कहा- सरकार वादे से पलटी तो फिर हड़ताल
*10* बॉम्बे हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को दिया झटका, फैक्ट चेक के लिए IT नियमों में बदलाव को किया रद्द,बॉम्बे हाईकोर्ट ने रोक लगाई, कहा- IT एक्ट में संशोधन लोगों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन
*11* आज शुरू होगी दिल्ली में ‘आतिशी’ पारी: सामने आई शपथ लेने की ‘घड़ी’, पांच कैबिनेट मंत्री भी होंगे साथ,दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी का शपथ ग्रहण आज शाम साढे चार बजे होगा
*12* हिंसक हुआ हरियाणा चुनाव,कालका से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के काफिले पर फायरिंग, दो कार्यकर्ताओं को लगी गोलियां, दोनों घायल
*13* पीएम मोदी के जन्मदिन पर मेयर का नाटक, फोटो खिंचवा कर शेयर की पोस्ट… एक वीडियो ने खोल दी पोल
*14* वीडियो में बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा कार्यालय में रक्तदान में महापौर ने सिर्फ अभिनय ही किया। रक्तदान किए बिना फोटो खिंचाया। मेडिकल स्टाफ के ब्लड लेने के लिए निडिल लगाते ही बोले खून नहीं देना है, केवल फोटो खिंचवाना है,किरकिरी होने पर महापौर ने बीमारी का हवाला देकर मामले में सफाई पेश की।
*15* भारत बांग्लादेश -दूसरे दिन का खेल समाप्त, भारत अपनी दूसरी पारी में 81/3, 308 रन की हुई कुल बढ़त
*==============================*