• सुबह सवेरे प्रदेश की खास खबरें संक्षेप में….
➡गोरखपुर – गोरखपुर दौरे पर है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,आज दौरे के तीसरे दिन करेंगे पूजा अर्चना और गौ सेवा,सुबह 10 बजे के बाद श्रद्धाजंलि कार्यक्रम में होंगे सम्मिलित,मंदिर में चल रहा है साप्ताहिक पुण्यतिथि कार्यक्रम,महंत अवैद्यनाथ जी की 10वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम,3 बजे के करीब CM जाएंगे गोरखपुर विश्वविद्यालय विवि के बीटेक, ITM के बीटेक छात्रों को देंगे प्रमाण पत्र,विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में आयोजित है कार्यक्रम।
➡लखनऊ – फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर नौकरी दिलाने का मामला,नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला जालसाज गिरफ्तार,पुलिस ने आरोपी अनुज पंकज यादव को किया गिरफ्तार,आरोपी मुकदमे में था वांछित और चल रहा था फरार,हजरतगंज पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।
➡लखनऊ – शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ ने ज्ञापन सौंपा,नगर निगम लखनऊ पर नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया,चिकनगुनिया, डेंगू जैसी महामारी बीमारियां पैर फैला रही,बचाव के लिए शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ ने दिया ज्ञापन।
➡लखनऊ – तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को मारी टक्कर,पुलिस ने दौड़ लगाते हुए मुफ्तीगंज के पास पकड़ा,भीड़ ने कार चालक को बुरी तरह पीटा, कार तोड़ी,पुलिस कार चालक को भीड़ से छुड़ाकर लाई चौकी,हादसे में कई लोग हुए हैं बुरी तरह जख्मी,राजधानी के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र का मामला।
➡लखनऊ – महिला डॉक्टर की मरीज के तीमारदारों द्वारा पिटाई,लोकबंधु अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात थी डॉक्टर,जूनियर महिला डॉक्टर ज्योति कृष्णमूर्ति से की अभद्रता,चिकित्सक ने मामले की सूचना अस्पताल के निदेशक को दी,डॉक्टर की तहरीर पर कृष्णा नगर थाने में मुकदमा दर्ज।
➡लखनऊ – ममता त्रिपाठी और अभिषेक उपाध्याय के ख़िलाफ़ FIR,जातिगत वैमनस्य व हिंसा भड़काने का आरोप,हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज,पंकज कुमार ने कराई एफआईआर दर्ज।
➡कन्नौज – जंगली जानवर के हमले से ग्रामीणों में दहशत,लाठी डंडा लेकर ग्रामीण गांव में लगा रहे पहरा,अब तक हमले से कई लोग हो चुके हैं घायल,दो दर्जन से अधिक मवेशियों पर भी हो चुका है हमला,ग्रामीणों की माने तो गांव में घूम रहा है भेड़िया,वन विभाग के अधिकारियों ने शुरू किया सर्च अभियान,ठठिया थाना क्षेत्र के ताहरपुर, चिघरवापुर गांव का मामला।
➡मेरठ – नाबालिग छात्रा ने अश्लील वीडियो वायरल होने पर किया सुसाइ़ड,इंस्टाग्राम पर छात्रा के अश्लील वीडियो को प्रेमी ने किया वायरल,11वीं की छात्रा ने वीडियो वायरल होने पर फांसी लगाई, मौत,पहले प्यार जताकर वीडियो मंगाये, फिर छात्रा को ब्लैकमेल किया,वीडियो वायरल होने पर छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ा, लगाई फांसी, लोहियानगर में नेशनल हाइवे स्थित एक गांव में दर्दनाक घटना।
➡कन्नौज – गंगा किनारे बसे गांव बाढ़ की चपेट में, सबसे ज़्यादा प्रभावित गांव क़ासिम कटरी व बख्शी पूर्वा,डेंजर लेवल से 3 सेंटीमीटर गंगा जी ऊपर -डीएम,बाढ़ की प्रकोप में क़ासिम पुर गांव के 70 परिवार, बाढ़ पीड़ितों के लिए तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीम -डीएम,बाढ़ प्रभावित इलाके में जिला प्रशासन ने लगाया राहत शिविर।
➡सहारनपुर – जिले में डेंगू के डंक ने बढ़ा दी टेंशन, अब तक डेंगू के पांच मामले सामने आ चुके, जिला अस्पताल में बढ़ रही मरीजों की संख्या,स्वास्थ्य विभाग डेंगू को लेकर संवदेनशील हैं।
➡कानपुर – महिला के साथ तथाकथित अधिवक्ता ने की अभद्रता,महिला के साथ पब्लिक ने भी की व्यक्ति को पीटा,काकादेव थाना अन्तर्गत क्षेत्र का है पूरा मामला।
➡कानपुर – हत्या का आरोपित पुलिस मुठभेड़ में घायल,महाराजपुर थाना क्षेत्र के पुरवामीर में हुई थी हत्या,डोमनपुर गंगापुल के पास पुलिस पर किया था फायर, जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में लगी गोली,घायल आरोपी को पुलिस द्वारा पहुंचाया गया अस्पताल, DCP ईस्ट श्रवण कुमार के नेतृत्व में टीम को सफ़लता।
➡संभल – कृषि बिभाग ने मारे ताबड़तोड़ छापे,छापे के दौरान बंद पांच दुकानों को नोटिस जारी,एक दर्जन दुकानों से लिए खाद, बीज के सैम्पल,दुकानदारों में नोटिस से मचा हड़कंप।
➡संभल – देर रात्रि डीजे सिस्टम का तार लगाते समय हादसा,करंट लगने से किशोर की हुई दर्दनाक मौत, किशोर की मौत से परिजनों में मचा हड़कंप,किशोर का परिजनों ने किया अंतिम संस्कार,जुनावई थाना क्षेत्र के गांव सिंघोला पुकता का मामला।
➡मेरठ – मेरठ की दो एथलीट डोप टेस्ट में पॉजिटिव,दोनों पर 4 साल का लग सकता है प्रतिबंध,नाडा से जारी 109 की सूची में दोनों के नाम,दिव्या काकरान, किरण बालियान पॉजिटिव.
➡रायबरेली – रायबरेली में लगातार बढ़ रहा गंगा नदी का जल स्तर,गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने से लोगों की बढ़ी दुश्वारियां,जिला प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए,गंगा नदी का जल स्तर पहुंचा चेतावनी बिंदु के पार,98.760 मीटर पर पहुंचा गंगा नदी का जल स्तर।
➡देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम, सुबह 9.30 बजे सचिवालय, देहरादून जाएंगे सीएम,11.20 बजे खाकी में स्थितप्रज्ञ’ पुस्तक का विमोचन आई०आर०डी०टी० सभागार, सर्वे चौक में कार्यक्रम,5वां उत्तराखण्ड राज्य खेल 2024 के अवसर पर कार्यक्रम दोपहर 1.30 बजे आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे CM,2.45 बजे चम्पावत के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण,3.30 बजे अधिकारियों के साथ आपदा प्रभावित क्षेत्रों पर चर्चा।
➡ऊधम सिंह नगर – वन भूमि से हटाया गया अतिक्रमण, उच्च अधिकारियों के निर्देश पर खटीमा प्रशासन का एक्शन,उपप्रभागीय वनाधिकारी संचिता वर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई,वन विभाग, पुलिस फोर्स, एसएसबी ने किया निर्माण ध्वस्त, खटीमा वन रेंज के अंतर्गत बनमहोलिया गांव का मामला।
➡रूडकी – पनियाला रोड पर AIMIM पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन,प्रदेश अध्यक्ष नैय्यर काजमी की अध्यक्षयता में आयोजन,कार्यकर्ता सम्मेलन में भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए,पदाधिकारी व कार्यकर्ता जमीनी स्तर से कम कर रहे- प्रदेश अध्यक्ष।