नगवां ब्लाक में शिक्षा बेवस्था बे पटरी
सोनभद्र/सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
विकास खण्ड नगवां में शिक्षा बेवस्था एकदम चौपट हो गई है यहां के अध्यापक मनमानी करने बाज नहीं आते हैं
आप को बता दें दुरुह क्षेत्र देरेव कम्पोजिट विद्यालय में कुल छः अध्यापको की तैनाती की गई की आदीवासी के बच्चे शिक्षा से जुड़े लेकिन यहां पर तैनात अध्यापक भी ठान लिए है कि हमलोग आदिवासियों के बच्चों को शिक्षा से दुर ही रखें कहने को विद्यालय में छ अध्यापक है लेकिन केवल एक अध्यापक के सहारे विद्यालय चल रहा है एक से दो लोग ट्रेनिंग में है बाकी दो लोगों को विद्यालय के भी बच्चे नाम तक नहीं बता पाए कुछ बच्चे सत्यम ,सोनू चांदनी , सिवानी ने बताया की अभिषेक त्रिपाठी सर दो तिन महीने दो से तीन दिन ही आते शेष समय नहीं आते वही सन्तोष कुमार भी आए दीन गायब रहते हैं ग्रामीण अमरजित जयप्रकाश ने बताया की गरिबों की कोई सुनवाई नहीं जैसे हम लोगों के बाप दादा शिक्षा से दुर रहे उसी तरह हम लोगों के बच्चे भी शिक्षा से कोसों दूर रह जाएंगे यहां के अधिकारी जांच के नाम पर अपना जेब भरने में ब्यस्त है और जनप्रतिनिधि लोग केवल गरिबों के साथ। फोटो खिंचाने में मस्त हैं इस पहाड़ी एरिया में शिक्षा के नाम पर लगभग खाना फुर्ती किया जा रहा है और जहां भी दो से अधिक मास्टर है वहां पर महीनां बांध कर गायब रहते हैं जब नदारद अध्यापको के बारे में एबीएससी नगवा से बात करने का प्रयास किया गया तो मोबाइल बंद मिली जिसकी वजह से बात नहीं हो सकी
यहां के ग्रामीणो ने जिलाधिकारी सोनभद्र महोदय मांग किया की पहाड़ी इलाके के विद्यालयो की गोपनीय जांच कराकर कार्यवाही करें ताकि गरीब आदिवासी बच्चों का भविष्य सुधर सके।