सवांददाता रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ़ बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता की गाड़ी रोककर मारपीट का थाने में मुकदमा दर्ज। थाना क्षेत्र के ठुकरियासर गांव में बनने वाले 132 केवी जीएसएस का टेक्निकल निरीक्षण करने गए बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। कनिष्ठ अभियंता श्री नारायण शुक्ला पंचायत समिति के विकास अधिकारी मनोज धायल के निर्देश के बाद वहां जमीन का टेक्निकल निरीक्षण करने गए थे उनके साथ पंचायत समिति के पीओ गिरधारी दास ग्राम विकास अधिकारी मधु ओझा भी थी वहा मीटिंग करने के बाद वापस पंचायत समिति की सरकारी गाड़ी लेकर श्री डूंगरगढ़ लोट रहे थे तो तोलियासर गांव के पास उनकी गाड़ी को टक्कर मारने के इरादे से ओवरटेक करके रोका गया और कनिष्ठ अभियंता को गला पकड़कर नीचे उतारकर मारपीट की गई। पीड़ित अधिकारी ने घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी जिसके बाद श्रीडूंगरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और सबको थाने लेकर आई कनिष्ठ अभियंता की रिपोर्ट पर ठुकरियासर सरपंच अमराराम गांधी एवं उनके पुत्र बुधराम गांधी के खिलाफ पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और हेड कॉन्स्टेबल हरिराम मीणा को जांच सौंप दी हैं।