न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना
गादेर के पास हाईवे पर बैठी आधा दर्जन से अधिक गौवंश को अज्ञात ट्रक ने रौंदा
खबर गुना जिला मध्य प्रदेश से
गुना शहर की सडक़ों से लेकर हाइवे तक आवारा मवेशियों का जमावड़ा लगा हुआ है। आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। ऐसे ही एक हादसे में आज सुबह हाइवे पर आठ-दस गायों की मौत का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि फोरलेन हाइवे पर गादेर के पास मवेशियों का झुंड बैठा हुआ था,इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक गायों को रोंदता हुआ निकल गया। इस दुखद हादसे में आठ से दस गायों की मौत हो गई।
घटना आज सुबह की बताई जा रही है। वहीं गायों को रोंदकर ट्रक मौके से भाग निकला। सडक़ों से लेकर हाइवे तक दुर्घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। कलेक्टर ने पिछले दिनों हाइवे से मवेशियों को हटाकर गौशाला शिफ्ट करने के निर्देश भी दिए थे। उसके बावजूद हाइवे पर मवेशियों का जमावड़ा देखा जा सकता है। उल्लेखनीय है कि ऐसे ही हादसों को रोकने और गायों के संरक्षण के लिए जागरूक गु्रप द्वारा जिले में गो अभ्यारण्य की मांग की जा रही है। खबर एवं विज्ञापन के लिए शाका भाई से संपर्क करें 8358 9440 72