एक शाम सनातन के नाम” संकीर्तन में भक्तों ने बढ़चढ़ कर किया रक्तदान
पलवल-20 सितंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने गौतम परिवार और जिला रेड क्राॅस सोसायटी पलवल के सयुक्त तत्वाधान में ब्राह्मण धर्मशाला मे आयोजित कार्यक्रम “एक शाम सनातन के नाम” में 76 भक्तों ने रक्तदान कर प्रभु का धन्यवाद किया। रक्तदान शिविर का संयोजन क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल , क्लब की सहसंयोजक अल्पना मित्तल और गौतम परिवार ने किया। शिविर का शुभारम्भ भजन सम्राट कन्हैया मित्तल, भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव गौरव गौतम, 11 तारीख परिवार के अमन शर्मा, वीरपाल दीक्षित, दीवांशु गौड़, डा. सरफराज, डा. नरेश डागर, राजीव डागर, देवेन्द्र गुप्ता ने किया। अतिथियों ने रक्तमित्रो की प्रशंसा और सम्मानित करते हुए कहा कि रक्तदान करना मानव जीवन तथा ईश्वर की प्रत्यक्ष सेवा करने के समान है। उनके दिए गए रक्त से कई लोगों की जान बच सकती है। शिविर संयोजक विकास मित्तल और अल्पना मित्तल ने प्रभु संकीर्तन के आयोजक गौतम परिवार का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रत्येक पुरुष को तीन माह और महिला को चार माह में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इससे न सिर्फ रक्त की शुद्धि होती है, बल्कि आकस्मिक समय में कई जरुरतमंदों की जान बचाने में काम आता है। शिविरों को सुचारू रूप से चलाने में डाक्टर नरेश डागर,राजीव गुप्ता, आशुतोष सिंह, अजय चुग, भुपेंद्र कुमार, सुमेश, सोनिया, अनुज गर्ग,तन्वी डागर, नेपाल सिंह,संजीव, रितिक,दीपक,रुद्र नारायण , विकल्प आदि ने विशेष सहयोग दिया।