चुनाव में संभावित हार देखकर कांग्रेस पूरी तरह से बौखलाई : गौरव गौतम
-कांग्रेस को हजम नहीं हो रहा प्रदेश का अमन, चैन व भाईचारा-
-भाजपा नेता ने जनसंपर्क अभियान चलाकर मांगा जनता से आशीर्वाद-
पलवल-20 सितंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
भाजपा उम्मीदवार गौरव गौतम ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में संभावित हार को देखते हुए कांग्रेस पूरी तरह से बौखला चुकी है। कांग्रेस के नेता भाजपा सरकार से हिसाब मांगने चले थे लेकिन अब संभावित हार से बौखलाकर अपने ही नेताओं पर जातीय टिप्पणी, क्षेत्रवाद व सम्प्रदायवाद की बात करने लगे हैं।
गौरव गौतम शुक्रवार को अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान पलवल हलके के सुनहरी का नंगला, बागपुर ,खेड़ली ,भूड़, शेखपुर, नांगलिया, झुप्पआ, माला सिंह फॉर्म, पहरूका, राजुपुर खादर, दोस्तपुर, भोलडा, सोलडा आदि गांवों में सभाएं कर रहे थे । इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के पूर्व सदस्य एंव भाजपा नेता डॉ. हरेंद्र पाल राणा भी मौजूद थे। गांवों में पहुंचने पर बुजुर्गों ने उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया वहीं युवाओं ने मालाएं डालकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा अमन, चैन व शांति वाला प्रदेश है और यहां की 36 बिरादरी भाईचारे से रहती है लेकिन अमन चैन व जनता का भाईचारा कांग्रेस को हजम नहीं हो रहा है। कांग्रेस के नेताओं को अपनी हार स्पष्ट नजर आने लगी है। यही कारण है कि अब कांग्रेस के नेता जातीय टिप्पणियों का सहारा लेने लगे हैं। उन्होंने कहा कि एक ही परिवार तक सिमटी कांग्रेस के नेताओं को जनता चुनाव में सबक सिखाएगी क्योंकि जनता जान चुकी है कि केवल भाजपा ही है जिसने अमन शांति कायम करके प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया है।
गौरव गौतम ने कांग्रेस से सवाल किया कि वह जनता के सामने स्पष्ट करें कि कांग्रेस शासन में कितनी फसलें एमएसपी पर खरीदी जाती थी और किसानों को मामूली मुआवजा देकर उनका किस तरह से मजाक उड़ाया जाता था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में एमएसपी के नाम पर केवल 4 फसलों पर ही खरीदारी होती थी जबकि प्रदेश की भाजपा सरकार 24 फसलों की एमएसपी पर खरीदारी करती है। उन्होंने कहा कि 10 वर्षों में पूरे देश में सबसे ज्यादा एमएसपी पर खरीदारी भाजपा शासित हरियाणा में हुई है। हरियाणा में उगाए जाने वाली 24 फसलों के एक-एक दाने की खरीद एमएसपी पर भाजपा सरकार करेगी। उन्होंने क्षेत्र की जनता से आह्वान किया कि इस बार अपने बेटे, अपने भाई को आशीर्वाद दें ताकि क्षेत्र के विकास में जो कमी रह गई है, उसे पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि जबसे से यहां का चुनाव युवाओं व जनता ने संभाला है, तब से उनकी जीत सुनिश्चित हो गई है और अब हमारा प्रयास जीत का अंतर बढ़ाने का है क्योंकि रोजगार व अन्य मुद्दों पर युवा पूरी तरह से भाजपा के साथ जुड़ चुका है।