दिनांक : 20.9.2024
दिन : शुक्रवार
सत्यार्थ न्यूज़ रिपोर्टर : मनोज कुमार माली सुसनेर
• स्वछता ही सेवा अभियान में बच्चो ने कैनवास पर बिखेरे रंग।
सुसनेर नगर से 02 अक्टूबर 2024 को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में राष्ट्रपिता गांधीजी को श्रद्धांजलि देने हेतु स्वच्छता ही सेवा (SHS) के रूप में मनाया जा रहा है। इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 में “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” थीम पर पखवाड़े के रूप में दिनांक 17 सितम्बर-2024 से 02 अक्टूबर-2024 तक मनाया जा रहा है।