जिले में शहर से लेकर गांवों तक चोरों ने आतंक मचा रखा है। आये दिन हो रही चोरी घटनाओं से लोगों में दहशत है। चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने को शहर से लेकर गांवों तक में लोग रतजगा कर रहे हैं। हर दिन किसी न किसी क्षेत्र में चोरी की घटनायें हो रही हैं। पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व खुलासा करने में फेल साबित हो रही है। कुछ समय से ग्रामीण क्षेत्र में चोरी की घटनायें काफी सामने आयी है आये दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर चोरों ने लोगों की नाक में दम कर दिया है। चौक-चौराहें की आभूषण व अन्य कीमती सामानों की दुकानों में भी चोरी घटनाएं होने लगी हैं। चोर सेंधमारी करने से लेकर लोगों के छत पर सोने के दौरान घर खंगाल दे रहे हैं। चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए गांव क्षेत्र के लोग रतजगा करने के साथ टोली बनाकर पहरा भी दे रहे हैं चोरों का आतंक गांव में फैली दहशत ग्रामपंचायत भवानीपुर ददरौली में चार दिन से लगातार चोरो से गांव में आतंक मचा रखा है वही बब्लू सिंह की बाग में लगे टुबबेल से चोरी करने आए चोरों को ग्रामीणों ने घेरा लेकिन चोर अपनी जान बचाकर भाग निकले ग्रामीण के लोगों में दहशत का माहौल है, चोरी का आतंक बढ़ता हुआ हर क्षेत्र में आज सिरौलीगौसपुर गौसपुर के ग्रामपंचायत भवानीपुर ददरौली में तीन से चार चोरों के गिरोह द्वारा लगातार चोरी का प्रयास किया जा रहा है हाल ही में एक घर में गुसा था चोर बच्ची के विरोध करने पर थप्पड़ मार कर भागा चोर।