Advertisement

अयोध्या : कोटा चयन में गए दलित युवक को आया हार्ट अटैक, मौत।

www.satyarath.com

रिपोर्टर : संतोष कुमार पाण्डेय 

सत्यार्थ न्यूज़ अयोध्या 

दिनांक : 19/09/2024

• कोटा चयन में गए दलित युवक को आया हार्ट अटैक, मौत।

• सांसद की मौजूदगी में परिजनों ने लगाया पुलिस द्वारा भगाए जाने का आरोप, सियासत गरमाई।

www.satyarath.com

अयोध्या : सोहावल विकास खंड के गांव बरसेंडी में बुधवार को कोटेदार का चुनाव चल रहा था। लगभग 500 लोगो की भीड़ जमा थी। इसी दौरान गांव के दलित युवक दुखीराम (35) पत्नी व बच्चों संग दावेदारी की इच्छा से गया था।विरोध जताते हुए कहा पहले यह कोटा दलित वर्ग के नाम रहा। अब दलित समाज को आवेदन से वंचित क्यों किया जा रहा है। आरोप है कि इस पर मौजूद पुलिस बल के साथ कुछ लोगों ने दलित को धक्का मार कर चयन स्थल से बाहर कर दिया। उसे हार्ट अटैक आ गया और इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। गुरुवार को पोस्टमार्टम हाउस पर सपा सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता अनूप सिंह की मौजूदगी में परिजनों ने मौजूद एक उपनिरीक्षक पर मारने-पीटने धक्का देने का आरोप लगाया। सांसद अवधेश प्रसाद ने कड़ा रुख दिखाते हुए पत्रकारों के बीच दलित उत्पीड़न की बात कही। चयन कराने गए ब्लाक के आईएसबी मनोज कुमार तिवारी ने बताया 2020 के बाद बदले आरक्षण के चलते कोटा सामान्य वर्ग के लिए था।क्षकुल 7 आवेदन आए हैं इनमे 5 आवेदन महिलाओं के समूह से है, जिनकी पात्रता थी। युवक हार्ट का मरीज था। उसे अटैक मौके पर ही आया था, लेकिन विवाद कोई नहीं हुआ था। इन्ही में से पात्र का चयन कर कोटेदार बनाया जाएगा। क्षेत्र के चौकी प्रभारी एसएन सिंह ने घटना के बारे में किसी भी शिकायत पत्र मिलने से इन्कार किया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!