• स्वच्छ भारत मिशन का महत्व समझाते हुए जागरूक किया
संवादाता राहुल वर्मा की रिपोर्ट , झांसी उत्तर प्रदेश
झांसी : बरुआ सागर स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के माध्यम से नगर पालिका परिषद बरूआ सागर द्वारा विधायक प्रतिनिधि अमर सिंह कुशवाहा के आतिथ्य में अधिशाषी अधिकारी सर्वेश कुमार ने पालिका के पार्षदगणों के साथ नगर पालिका पब्लिक इंटर कॉलेज के शिक्षक शिक्षिकाओ एवम छात्र छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई एवं सुपर मार्केट सब्जी मंडी स्थल पर सफाई अभियान चलाया। जिसमे विधायक प्रतिनिधि अमर सिंह कुशवाहा, अधिशाषी अधिकारी सर्वेश कुमार, डीपीएम नेहा सक्सेना, पार्षद संतोष कुमार, कमलेश साहू, पार्षद प्रतिनिधि ओमप्रकाश असटया, ललित कुशवाहा,विद्यालय प्रधानाचार्य पंकज वर्मा, विद्यालय प्रभारी संदीप सिंह सेंगर सहित सभी शिक्षकों एवम शिक्षिकाओं व पालिका कर्मचारियों ने सब्जी मंडी स्थल पर सफाई कार्य कर नगर वासियों को स्वच्छता संदेश दिया एवं उन्हें स्वच्छता का महत्व समझाते हुए जागरूक किया । इस मौके पर पालिका के विकास शर्मा, संजीव मुखरैया, आकाश पाल, विजय सफाई नायक आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।