संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली से
सांगली मिरज कुपवाड नगर निगम क्षेत्र में अब तक 797 गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. इसके लिए आयुक्त शुभम गुप्ता (IAS) के मार्गदर्शन में प्रशासन ने सांगली मिरज के नदी घाट और कृत्रिम विसर्जन टैंक के परिसर में भी सभी व्यवस्थाएं की थीं. । आयुक्त शुभम गुप्ता ने हमारे संवाददाता से कहा कि अभी गणेशोत्सव के पांचवे दिन होने वाले विसर्जन के लिये प्रशासन की औरडेढ़ दिवसीय गणपति विसर्जन के दिन 797 गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया, प्राकृतिक विसर्जन टैंक में 150, मिराज कृष्णा घाट पर 50 और सांगली कृष्णा नदी के सभी घाटों पर। डेढ़ दिन में कुल 19 गणेश प्रतिमाएं नगर निगम को दान के रूप में मिली हैं, जबकि साढ़े पांच टन कूड़ा एकत्र हुआ है। पांचवें दिन गणेश विसर्जन के लिए नगर निगम प्रशासन तैयार है और सांगली मिराज में सभी नदी घाटों और कृत्रिम विसर्जन कुंडों पर बिजली की व्यवस्था की गई है। साथ ही कृत्रिम विसर्जन कुंड स्थल पर नगर निगम के कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है. साथ ही नदी घाट पर 24 घंटे आपातकालीन व्यवस्था तैनात की गई है. विसर्जन के लिए आने वाले नागरिकों को अपने निर्माल्य को नदी तल में विसर्जित न करके नगर निगम के निर्माल्य तालाब में जमा करना चाहिए। आयुक्त शुभम गुप्ता ने नागरिकों से अपील की है अधिक से अधिक मूर्तियां दान करने और पर्यावरण अनुकूल गणेश उत्सव मना कर मनपा प्रशासन को सहयोग करे ।