रुठियाई में महिला की आत्महत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, दो अन्य महिला आरोपी अभी भी फरार*_
मामले में बच्चों संग पति ने लगाया था महिला की हत्या का आरोप, एसपी को ज्ञापन सांैपकर की थी न्याय दिलाने की मांग
*
खबर गुना जिला मध्य प्रदेश से
गुना-(ईएमएस)l* जिले की धरनावदा पुलिस द्वारा रुठियाई में रेखा धाकड़ आत्महत्या मामले में फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल पहुंचवाया है। दरअसल 10 अगस्त 2024 को रेखा बाई पत्नि वीरेन्द्र धाकड़ निवासी ग्राम धरनावदा हाल रुठियाई द्वारा अपने रुठियाई स्थित मकान पर साडी का फंदा लगाकर आत्महत्या की गई थी। उक्त घटना पर से धरनावदा थाने में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया था । मृतिका रेखा बाई धाकड द्वारा आत्महत्या से पूर्व अपने मोबाइल में एक वीडियो भी बनाया था जिसमें उसे कुछ लोगों द्वारा प्रताडि़त करने से उसके द्वारा आत्महत्या का कदम उठाना बताया जा रहा है। संपूर्ण मर्ग जांच पर से आरोपीगण संजू धाकड़ निवासी ग्राम खिरिया थाना धरनावदा, विष्णु धाकड निवासी ग्राम तिल्लीखेड़ा थाना बजरंगगढ़, प्रसन्न बाई धाकड़ निवासी ग्राम तिल्लीखेडा थाना बजरंगगढ़ एवं कविता धाकड़ निवासी ग्राम कडैया छत्री थाना छबडा, जिला बारां, राजस्थान की प्रताडना से तंग होकर मृतिका रेखाबाई धाकड द्वारा आत्महत्या करना पाया जाने पर उक्त चारों आरोपियों के विरुद्ध 13 अगस्त 2024 को धरनावदा थाने में अपराध क्र. 270/24 धारा 108 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
उक्त मामले में महिला के पति, बच्चों एवं अन्य परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया था। गत 23 अगस्त को मासूम बच्चों के साथ मृतिका पति ने जिला मुख्यालय पहुंचकर एसपी कार्यालय में पुलिस अधीक्षक से न्याय दिलाने की गुहार लगाई थी। इस दौरान एसपी को दिए आवेदन में परिजनों ने धरनावदा पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए महिला की हत्या के आरोपियों को संरक्षण देने की बात कही थी। जिस पर एसपी संजीव कुमार सिंहा द्वारा आत्महत्या के उपरोक्त मामले को गंभीरता से लेकर प्रकरण के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे। निर्देशानुसार एसडीओपी राघौगढ़ दीपा डोडवे के पर्यवेक्षण में धरनावदा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अपनी टीम के साथ प्रकरण में सघनता से कार्यवाही की गई एवं आरोपियों की तलाश हेतु अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय कर विभिन्न तकनीकी संसाधनों की मदद से आरोपियों की तलाश में निरंतर दबिशें दी गई । जिसके परिणाम स्वरुप गत दिवस प्रकरण के आरोपी विष्णु धाकड़ एवं संजू धाकड़ के संबंध में मुखबिर से प्राप्त सूचना पर धरनावदा थाना पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया है । प्रकरण में फरार शेष दोनों महिला आरोपियों की पुलिस द्वारा सघनता से तलाश की जा रही है और जिन्हें भी शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह चौहान, सउनि होरीलाल चौरसिया, सउनि राजेश भिलाला, प्रधान आरक्षक कल्याण केवट एवं आरक्षक सत्येन्द्र गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही है । खबर विज्ञापन के लिए शाका नामदेव से संपर्क करें 8358 9440 72