• 25 से 29 सितंबर तक नोएडा में होगा इंटरनेशनल ट्रेड समिट का आयोजन।
・महराजगंज के उद्यमी बेचेंगे अपना उत्पाद।
नोएडा में 25 से 29 सितंबर तक आयोजित होने वाले इंटरनेशनल ट्रेड समिट में,जिले के उद्यमी अपना उत्पाद बेचेंगे।और जिले को नई पहचान दिलाएंगे।समिट में देश विदेश के उद्यमी शिरकत करेंगे।इस समिट में महराजगंज के पांच उद्यमी शिरकत कर अपनी उत्पाद को बेचेंगे।इससे उनके उत्पाद को जहां ब्रांडिंग होगी वहीं जिले को एक नई पहचान भी मिलेगी।सरकार की ओर से ग्लोबल समिट और इंटरनेशनल ट्रेड समिट का आयोजन कर उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन दिया जाता है।
उद्योग विभाग के सहयोग से महराजगंज के लगभग सैकड़ों उद्यमियों ने अपना उद्यम भी शुरू कर दिया है।25 से 29 सितंबर तक नोएडा में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल ट्रेड समिट में,जिले के 5 उद्यमी काला नमक,मोमबत्ती और अगरबत्ती, फर्नीचर,राइस,फ्लोर मिल के उत्पादों को बेचेंगे।
अभिषेक प्रियदर्शी : उपायुक्त उद्योग के मुताबिक 25 – 29 सितंबर तक नोएडा में इंटरनेशनल ट्रेड समिट का आयोजन होना है। जिसमें महराजगंज के पांच उद्यमी स्टॉल लगा कर अपने उत्पादों को बेचेंगे।इससे जहां उनके उत्पादों को ब्रांडिंग मिलेगा, वहीं जिले का नाम रोशन होगा।