Advertisement

दुष्कर्म करने वालों को दी जाए फांसी -बॉबी सिहं

दुष्कर्म करने वालों को दी जाए फांसी -बॉबी सिहं
पंचकूला ( प्रीति धारा )

संवाददाता पूर्णानंद

कोलकाता भारत देश का वो स्थान है जहाँ माँ दुर्गा पूजा का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है । जिसे देखने देश विदेश से श्रद्धालु व पर्यटक आते हैं । पिछले दिनों कलकत्ता में महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और निर्मम हत्या के मामले ने पूरे देश को झकझोरकर रख दिया है। इस घटना पर दुखित ह्रदय से अपनी सदभावना व्यक्त करते हुए समाजसेवी बॉबी सिंह ने कहा है कि देश में इस तरह के कुकृत्य करने वालों को फांसी देनी चाहिए।


उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं के कारण कई बेटियां घर से निकलने में घबराने लग जाएंगी। बॉबी सिहं ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न, और डेटिंग हिंसा जैसे अपराधों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जाए। महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामलों की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कर दोषियों को शीघ्र फांसी की सजा दी जाए। देश में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कठोर कानून बनाए जाएं। बाबी सिंह ने कहा कि जो लोग दुष्कर्म करने वालों की मदद के लिए आते हैं, उनके खिलाफ भी सजा का प्रावधान किया जाए। उन्होंने कहा कि कोलकाता की घटना की विधिवत जांच कर दोषियों को अतिशीघ्र फांसी की सजा दिलाई जाए और महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाए जाएं, जिससे ऐसे अत्याचारों पर रोक लग सके।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!