• 20 अगस्त को हुयी जवानों की हत्या के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को किया गिरफ्तार।
चंदौली : जिले के पंडित दीनदयाल रेलवे जंक्शन से मोकामा ट्रेनिंग के लिए जा रहे रेलवे सुरक्षा बल के जवानों की हत्या के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली भी लगने की खबर है।मामले में बताया जा रहा है कि गोली से घायल बदमाश प्रेमचंद बिहार के बिहटा इलाके का रहने वाला है। वहीं इस मामले में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो रेलवे सुरक्षा बल के दो जवानों की हत्या के मामले में शामिल रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी में कहा जा रहा है कि यह आरोपी शराब तस्करी कर रहे थे और आरपीएफ के जवानों द्वारा रोके जाने पर उनकी हत्या करके ट्रेन को फेंक दिया था। फिलहाल पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बताने से बच रही है जानकारी में बताया जा रहा है कि 20अगस्त को पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे और जंक्शन से आरपीएफ के दो जवान मोकामा में ट्रेनिंग के लिए जा रहे थे। इसी दौरान गाजीपुर जिले की गहमर कोतवाली क्षेत्र में दोनों का शव अलग-अलग स्थानों पर मिला था। जवानों की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए जनपद गाजीपुर की पुलिस टीम ने पूरी ताकत झोंक दी थी और कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल चल रही थी।पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है और शराब तस्करों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गाजीपुर के एसपी ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया है कि आरपीएफ जवानों की हत्या के मामले में पुलिस आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही थी। इस दौरान हुई मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में गोली लगी है तथा कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।