गंगेश कुमार पाण्डेय
(ब्यूरोचीफ) सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश
“23 जनवरी को सुलतानपुर सहित पूरे प्रदेश में मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट अभ्यास, आपात हालात से निपटने का होगा पूर्वाभ्यास”

सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर:(सुलतानपुर)
बजेगा हवाई हमले का सायरन, ब्लैकआउट के साथ बचाव कार्यों का होगा व्यापक प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश दिवस-2026 एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्मदिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश में नागरिक सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल एवं ब्लैकआउट अभ्यास आयोजित किया जा रहा है। नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय, उत्तर प्रदेश के निर्देश पर 23 जनवरी 2026 को प्रदेश केq सभी जनपदों में यह अभ्यास किया जाएगा। सुलतानपुर जनपद में पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में इस मॉक ड्रिल का आयोजन पूरी गंभीरता और व्यापक स्तर पर होगा।

निर्देशों के अनुसार 23 जनवरी की शाम 6 बजे हवाई हमले की चेतावनी से संबंधित सायरन बजाया जाएगा, जिसके तुरंत बाद ब्लैकआउट की प्रक्रिया लागू की जाएगी। इस दौरान आमजन को अपने घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों और सरकारी भवनों की लाइटें बंद रखने, वाहनों की हेडलाइट्स बुझाने तथा अनावश्यक आवागमन से बचने के लिए जागरूक किया जाएगा।
इस अभ्यास में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक, जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, डीडीएमए, एसडीआरएफ, अग्निशमन विभाग सहित अन्य संबंधित एजेंसियां भाग लेंगी और आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने का वास्तविक पूर्वाभ्यास करेंगी। मॉक ड्रिल के दौरान घायलों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने, प्राथमिक उपचार देने, आग पर काबू पाने, खोज एवं बचाव कार्यों का भी प्रदर्शन किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी शनिवार 17 जनवरी 2026 को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट प्रीति जैन ने दी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अभ्यास को गंभीरता से लें, किसी प्रकार की अफवाह या घबराहट में न आएं और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। उनके अनुसार इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य आपदा या आपात स्थिति में जन-धन की सुरक्षा सुनिश्चित करना तथा विभिन्न विभागों के बीच समन्वय को और मजबूत करना है।
सत्यार्थ ब्यूरो न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश













Leave a Reply