सत्यार्थ न्यूज़ राजस्थान भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
खारी नदी में डूबने से युवक की मौत_
भीलवाड़ा जिले के करेड़ा थाना क्षेत्र का मामला_
भीलवाड़ा_
भीलवाड़ा जिले के करेड़ा थाना क्षेत्र के बागजना गांव के पास खारी नदी में रविवार को नहाने गए एक युवक की डूबने से मृत्यु हो गई।
करेड़ा थाना अधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर ने बताया की पिंटू पिता भवरलाल भील उम्र 32 वर्ष निवासी बागड़ थाना रायपुर जो काकरिया खेड़ा में मजदूरी करता था सुबह रविवार को नदी में नहाने गया ज्यादा गहराई में चले जाने की वजह से वापस बाहर नहीं निकला। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंचे और भीलवाड़ा से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। जिन्होंने काफी प्रयास के बाद नदी से शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को करेड़ा चिकित्सालय ले जाकर मोर्चरी में रखवाया ।जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।