• नशीली दवा न देने से दबंगों ने प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र राजापुर सीवन में अग्रेन्टिस फार्मा छात्रों से की मारपीट ।
रायबरेली शिवगढ़ ,थाना क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र राजापुर सीवन में अग्रेन्टिस फार्मा छात्रों से दबंगों द्वारा नशीली दवा मांगी गयी दवा न देने पर छात्रों के साथ मारपीट की गयी शिवगढ़ थाने में शिकायत की गयी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो एसपी रायबरेली से भी शिकायत की गयी उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई मारपीट करने वालेशैलेन्द्र सिंह उर्फ सचिन ,पुत्र राजकुमार सिंह मुन्ना चौहान ,शिवजीत सिंह पुत्र अनिल सिंह और दो अज्ञात निवासी राजापुर सीवन में सभी दबंग टाईप के लोग हैं इनपर कार्रवाई न होना ये दर्शाता है उत्तर प्रदेश के मुखिया के आदेश को नहीं मानते शिवगढ़ थाना अध्यक्ष छात्र के पिता अजय सिंह निवासी जमुरांवा थाना महराजगंज ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया ये दबंग आये दिन स्वास्थ केन्द्र पर आते रहते हैं रात दिन नशा करते हैं।
Leave a Reply