Advertisement

जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह व केरियर गाइडेंस सेमिनार सम्पन्न 🙏🏻🌹

https://satyarath.com/

” अपना मित्र परिषद जिला शाखा अहमदाबाद ( गुजरात) का

जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह व केरियर गाइडेंस सेमिनार सम्पन्न 🙏🏻🌹

उत्त समारोह में  को आयोजित हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में टॉपर्स वर्ष 2023 एवं 2024 में उत्कर्ष अंक लाने वाले छात्र छात्राओं प्रतिभाओ को समाज के सम्मानित व्यक्तियों द्वारा सम्मानित किया गया.

समारोह में उपस्थित Retd आर्मी ऑफिसर श्री मान कन्हैयालाल जी सामरिया जी ने समाज के चहमुखी विकास के लिए बेटे बेटियो को उच्च शिक्षा दिलाने पर जोर देते हुवे amp के 10 सालो के शैक्षिक उन्नयन मिशन की सराहना की.
प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारियों जुटे युवाओं से पढ़ाई को ध्येय बनाते हुवे सब कुछ त्यागने पर जोर दिया.ओर देश की सेवा करने के लिए पुलिस ,आर्मी , नेवी जेसी अन्य संस्थाओं में अपना भविष्य बनाने को पेरित किया.

श्री मति कल्पना जी टांक ने समाज सेवी ने लक्ष्य हासिल करने के बाद बेहतर इंसान और समाज के विकास में सहयोग देने के लिए आगे आने को कहा .ओर हमे घर परिवार में लडको लड़कियों को आपसी भेदभाव नहीं रखना चाहिए .जो शिक्षा बेटो को दिलाते हो वही शिक्षा लड़कियों को उनकी क्षमता के अनुसार पढ़ाई करानी चाहिए.सब पढ़ो सब आगे बढ़ो.

श्री मान डॉक्टर जगदीश प्रसाद जी सांखला जी ने स्टूडेंट को बार बार रिवीजन करने ,टाइम टेबल बनाने , डॉक्टरी परीक्षाओं को आवश्यक रूप से देने को कहा ताकि उच्चतर स्तर की परीक्षा से मिले अनुभव से अन्य पदों पर चयनित होने से आसानी हो सके इस प्रकार छात्र छात्राओं को सफलता के टिप्स देकर मार्गदर्शन किया.समाज के छात्र छात्राओं को डॉक्टर बनने का आह्वान किया .

श्री मान रूपचंद जी केसराजी सांखला जी अध्यक्ष श्री अहमदाबाद खटीक समाज पंचायत समिति ने अपने शिक्षा, स्वास्थ और व्यसन मुक्ति पर जोर देते हुवे कहा की पढ़ाई के साथ इन विषयों पर भी विचार विमर्श करते हुवे अपना लक्ष्य बनाए.
उन्होंने आने वाले दिनों में समाज में शिक्षा ,व्यसनमुक्ति और स्वास्थ संबंधित अभियान चलाने को कहा हे.जो समाज व्यसन मुक्त होगा वो समाज जल्दी विकास कर सकता हे.

समारोह में आर्थिक सहयोग करने वाले भामाशाहों का भी आभार व्यक्त किया गया|
कार्यक्रम स्थल राजस्थान सभा भवन उपलब्ध कराने के लिए श्री मान रुपचंद जी केसराजी सांखला और पूरी समिति का भी आभार|

ओर खटीक समाज अपना मित्र परिषद ओढव शाखा,अहमदाबाद गुजरात के सभी उपस्थित कार्यकर्ताओ जेसे श्री चिरंजीलाल जी दानाजी टांक ,श्री नटवर जी खींची ,श्री माधव प्रसाद राजोराजी, भरत रामाजी सांखला,श्री रमेश खींची, श्री भरत खींची,श्री सुनील सामरिया,श्री सीताराम जी परेवा,श्री कन्हैयालाल जी सामरिया,श्री खेरलाल जी कमवाल श्री गोपाल जी नराणिया,श्री दिनेश जी सामरिया,श्री नरेश जी चावला ,श्री अनिल जी सामरिया,ओर बाकी सभी कार्यकर्ताओं का भी खूब खूब आभार जी जिन्होंने इस शिक्षा रूपी कार्यक्रम को सफल बनाया.ओर अपना सहयोग दिया उसके लिए.

खींची बाबूलाल प्रेमचंद जी
जिला प्रभारी- ओढव शाखा,अहमदाबाद गुजरात
अपना मित्र परिषद

संवाददाता:अशोककुमार चंदेल सत्यार्थ न्यूज़ अहमदाबाद

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!