Advertisement

जयपुर जिले की बस्सी तहसील के रामावतार बैरोज्या रामरतनपुरा के सुपुत्र राहुल शर्मा ने राजस्थान सीनियर कबड्डी टीम द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक द्वारा रचा इतिहास

https://satyarath.com/

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा

बस्सी, जयपुर

 

जयपुर जिले की बस्सी तहसील के रामावतार बैरोज्या रामरतनपुरा के सुपुत्र राहुल शर्मा ने राजस्थान सीनियर कबड्डी टीम द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक द्वारा रचा इतिहास

 

 

समाजसेवी बद्री नारायण शर्मा कुथाडा खुर्द ने बताया कि बिहार प्रदेश के बोधगया जिले में 9 से 11 अगस्त को आयोजित हो रही 11वीं सीनियर बीच कबड्डी चैंपियनशिप में राजस्थान की कबड्डी टीम अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते गोल्ड प्राप्त किया । राजस्थान कबड्डी संघ के अध्यक्ष तेजस्वी सिंह गहलोत ने बताया कि राजस्थान टीम ने शुरुआत से लेकर फाइनल के सफर तक अपने कौशल प्रदर्शन का जोरदार खेल दिखाया है । राजस्थान टीम ने अपने पहले ही मैच में यूपी को 10 अंकों से हराया तथा दूसरे मैच में उत्तराखंड को आठ अंकों से पराजित किया । इसके बाद तीसरे मुकाबले में पंजाब को 18 अंकों से कड़ी शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई । क्वार्टर फाइनल में जोरदार दमखम दिखाते हुए कर्नाटक को 9 अंकों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। और फिर हरियाणा जैसी धांसू टीम को 38 के मुकाबले 42 अंकों से हराकर फाइनल में जगह बनाई । उन्होने बताया कि फाइनल में उत्तर प्रदेश को 31 के मुकाबले 43 अंकों से हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया तेजस्वी सिंह ने कहा कि इतिहास में पहली बार सीनियर बीच कबड्डी चैंपियनशिप में राजस्थान टीम ने गोल्ड प्राप्त कर इतिहास रच दिया । राजस्थान कबड्डी टीम में खेल रहे खिलाड़ी राहुल शर्मा,राजेश गुर्जर,बृजेंद्र चौधरी, जय भगवान, कपिल गुर्जर और जितेंद्र यादव टीम कोच अब्दुल रब नकवी टीम मैनेजर पुनीत सेन । अतः राजस्थान टीम द्वारा सीनियर बीच कबड्डी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त कर इतिहास रचने पर सर्वसमाज की ओर से बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!