चाचौड़ा से निखिल गोयल के साथ सत्यनारायण नामदेव की रिपोर्ट
भगवान शिव के पांच मुखो से प्रगट ॐ दिव्य मंत्र

चाचौड़ा तहसील के ग्राम मोई खेजड़ा में शिव महापुराण कथा की पहले दिन आचार्य पारीक ने कहा की कथा करने और श्रवण करने मात्र से मिल जाता है राजसूर्य यज्ञ का फल महाभारत मे युधिष्ठिर राजसूर्य किया था दुर्योधन राजसूर्य यज्ञ करना चाहता था ऋषियो ने कहा यह धर्म के खिलाफ युधिष्ठिर के जीवित रहते हुए तुम राज सूर्य यज्ञ नहीं कर सकते शिव महापुराण कथा और 8 से 14 अगस्त चलेगी आयोजनकर्ता जगदीश मीणा अध्यक्ष सर्व मीणा समाज मध्य प्रदेश समस्त परिवार ने कहा श्रद्धालु अधिक से अधिक शिव महापुराण कथा का लाभ लेवे
















Leave a Reply