रैडक्रॉस कम्प्यूटर सेंटर की ओर से युवाओं को वितरित
किए गए प्रमाण-पत्र*
पलवल-06 अगस्त
कृष्ण कुमार छाबड़ा
जिला रैडक्रॉस सोसाइटी पलवल तथा आरसीआईटी हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में उपायुक्त एवं रैडक्रॉस सोसायटी पलवल के अध्यक्ष डा. हरीश कुमार वशिष्ठ के मार्गदर्शन में तीन कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र संचालित किए जा रहे हैं, जिनमे युवाओं को कम्प्यूटर के विभिन्न कोर्स करवाए जा रहे हैं।
पलवल जिला में रैडक्रॉस इंस्टिट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी सेंटर का संचालन पलवल के पुराना कोर्ट परिसर तथा हथीन और मंडकोला में किया जा रहा हैं। मंगलवार को आर.सी.आई.टी. अधीन कम्प्यूटर प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके युवाओं को प्रमाण-पत्र वितरण समारोह का आयोजन हथीन के एसडीएम कार्यालय में किया गया। इस समारोह में एसडीएम संदीप अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर सभी प्रशिक्षणार्थियो को प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने युवाओ को कम्प्यूटर की महत्वता के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आज का युग कम्प्यूटर का युग है। वर्तमान समय में अधिकतर सर्विस ऑनलाइन हो रही हैं। उन्होंने सभी युवाओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
जिला रैडक्रॉस सोसाइटी पलवल के सचिव बिजेंद्र सौरोत ने समारोह में एसडीएम संदीप अग्रवाल को स्वागत करते हुए कहा कि हरियाणा राज्य रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा हरियाणा राज्य के सभी जिलों में युवाओं को कम्प्यूटर का बेहतर एवं सुविधाजनक प्रशिक्षण दिलाने के उद्देश्य से कम्प्यूटर सेंटर संचालित किए जा रहे हैं। रैडक्रॉस इंस्टिट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी हरियाणा के प्रबंधक संजय कामरा ने समारोह में मुख्य अतिथि एवं सचिव का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि रैडक्रॉस के कम्प्यूटर सेंटर द्वारा 03 माह, 06 माह तथा 01 व 02 वर्ष के विभिन्न कोर्स करवाए जाते हैं।


















Leave a Reply