• भव्य शोभायात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ।
• ग्यारह लाख पार्थिव शिवलिंग का होगा आयोजन।
बानपुर (ललितपुर) । कस्बा के श्री बजरंगढ़ मंदिर मे श्रावण मास में ग्यारह लाख पार्थिव शिवलिंग व श्रीमद् भागवत कथा आयोजन करने के लिए भव्य शोभायात्रा निकाली गई। भव्य शोभायात्रा श्री देवी माता मंदिर से प्रारंभ होकर कस्बा के किले मैदान, मुख्य बाजार होते हुए श्री बजरंगढ़ मंदिर पहुंची।
शोभा यात्रा में सबसे आगे युवा धर्म ध्वज लिए हुए व महिलाएं पीले परिधान में सिर पर मंगल कलश रखकर मंगल गीत गाती हुई चल रही थी । शोभायात्रा का श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प बारिश कर स्वागत किया।बग्गी पर विराजमान कथा व्यास पंडित धर्मेंद्र अवस्थी जी चल रहे थे। शोभायात्रा में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता “ललित नामदेव” की रिपोर्ट
Leave a Reply