• बच्चों की प्रगति कर रहा राजकीय हाईस्कूल जनई टीचरों की मेहनत रंग लाई कयी बच्चे पाये दस दस हजार के अवार्ड।
रायबरेली महराजगंज ,क्षेत्र में राजकीय हाईस्कूल जनई के मास्टरों की मेहनत रंग लाई इस वर्ष विद्यालय का 85परसेंट रीजल्ट बच्चों का रहा वहीं प्रधाना चार्य ने नीरज रंजन जी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया हमारे यहां दस बच्चों को सरकार द्धारा विद्यालय में अच्छे अंक पाये थे उन्हें सरकार द्धारा दस दस हजार रूपये से सम्मानित कराया गया हमारा विद्यालय प्रगति कर रहा है हम सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिये प्रयास रत है उन्होंने कहा हमारे यहां विद्युत व्यवस्था न होने के कारण हम बच्चों को कम्प्यूटर की शिक्षा नहीं दे पा रहे हैं प्रयास किया जा रहा वो भी कुछ महीने में हो जायेगा 2023मे प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र सौरभ कुमार पिता अनिल कुमार जनई को दस हजार राहुल पुत्र जगेश्वर दौतरा को दसहजार रूपये क्यूब रस्ट फाउण्डेशन द्वारा दिलाया गया।
इसी विद्यालय की छात्रा जिसने कक्षा दस की परिक्षा इसी वर्ष 2024मे उत्तर्णीय किया है सोनम सिंह पुत्री फूलचंद्र सिंह जनई इंस्पायर एवार्डमानक विज्ञान एवं प्राद्योगिकी विभाग द्वारा छात्रा के इस बनाये गये माडल को चयनित किया तथा आगे इसे और विकसित करने के लिये 10,000 रूपये की धनराशि छात्रा के खाते में भेज दी गयी इसमें सबसे बड़ा योग दान अनुज मिश्रा जी का रहा जिन्होंने इस विद्यालय को इतनी प्रगति प्रदान की।
Leave a Reply