कृषि भूमि पर बिना भू रूपांतरण के बन रहा भवन तहसीलदार के रोक के आदेश के बावजूद चल रहा निर्माण
जहाजपुर रविकांत जोशी कस्बे में नगर पालिका क्षेत्र की कृषि भूमि पर आजकल अवैध निर्माण धड़ले से चल रहे हैं जहां वार्ड नंबर दो में नगर पालिका क्षेत्र में स्थित एक कृषि भूमि पर बिना भू रूपांतरण कराए ही धडेले से दुकान बनाने एवं अंडरग्राउंड निर्माण कर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है lइस संबंध में प्रार्थी रामप्रसाद माली द्वारा तहसीलदार एवं संपर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई जिसके बाद तहसीलदार रवि कुमार मीणा के आदेश पर पटवारी मौके पर पहुंचे कृषि भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण कार्य को रुकवा बंद कर कर प्रार्थियों को पाबंद किया परंतु भूमि मालिक ने तहसीलदार के आदेशों की अवहेलनायक करते हुए नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए निर्माण कार्य जारी रख रखा है l जानकारी के अनुसार रामप्रसाद पुत्र नंदा माली निवासी वार्ड नंबर 2 ने तहसीलदार को एक लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया कि देवली रोड जहाजपुर में उसकी दुकानें बनी है जिनके पास ही अप्रार्थी भागुता पुत्र घीसालाल माली मुकेश पुत्र लादू लाल माली निवासी जहाजपुर बिना राजस्व रिकॉर्ड में कृषि भूमि पर जिसकी खाता संख्या 1244 खसरा संख्या 4566 में बिना भू रूपांतरण करवाएं तथा नही नगरपालिका के सक्षम अधिकारी से बिना स्वीकृति लिए ही रोड के मध्य से निश्चित दूरी छोड़ अवैध निर्माण किया जा रहा है जिसकी शिकायत प्रार्थी द्वारा राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज कराई गई जिसके परिवाद संख्या 062407819668996 है उक्त शिकायत के बाद तहसीलदार के आदेश पर पटवार हलका जहाजपुर के पटवारी द्वारा मौका निरीक्षण किया गया जिसमें वर्तमान में कृषि भूमि पर निर्माण किया जाना पाकर खाता धारक निर्माण करता पाया गया जिस पर भागुता पुत्र घीसालाल व मुकेश कुमार पिता लादू लाल माली को पाबंद किया और बिना समपरिवर्तन के कोई निर्माण कार्य नहीं करने के लिए पाबंद किया परंतु निर्माण करता अपनी हट धर्मिता के चलते निर्माण करता दोबारा से निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया है जो अभी जारी है पटवारी जहाजपुर ने परिवादी की शिकायत पर मौका निरीक्षण में राजस्व रिकॉर्ड किया मौका निरीक्षण करने पर सामने आया कि राजस्व ग्राम जहाजपुर में स्थित आराजी संख्या 4566 रकबा 0.1214 है जो भूमि खातेदार किशन लाल मुकेश कुमार लीला सीता पुत्री लादू लाल धन्नी देवी वाइफ लादूलाल भागुता घीसालाल माली के नाम प्रकरण दर्ज होकर कृषि भूमि पर दुकानों का निर्माण किया जा रहा है जो अवैध है पटवारी जहाजपुर में मौके पर पहुंच निर्माण करता भागुति सन ऑफ घीसालाल व मुकेश कुमार पिता लादू लाल माली को बिना समपरिवर्तन के कोई निर्माण कार्य नहीं करने के लिए पाबंदी किया परंतु प्रार्थी द्वारा तहसीलदार एवं पटवारी के आदेशों की अवहेलना करते हुए कृषि भूमि पर धडेले से निर्माण कर रहा है प्रार्थी ने उक्त कृषि भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को अति शीघ्र ध्वस्त करके अवैध निर्माण करता के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है तहसीलदार के रोग के आदेश के बावजूद दुकानों का निर्माण कार्य धरेले से चल रहा है जो अवैध है l