न्यूज़ रिपोर्टर का नाम :- श्याम सुन्दर शर्मा
परबतसर
“जहां जरूरत है,वहां लायंस उपलब्ध है।” सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश ।
लायंस क्लब के तत्वाधान में प्रांत के सार्वजनिक स्थानों की सफाई एवं शुद्ध पर्यावरण कार्यक्रम का आयोजन “सेवा और संस्कार “की भावना के साथ किया गया जो लायंस क्लब अंतरराष्ट्रीय प्रांत 3233E-2 के लिए वर्ष 2024- 25 का मुख्य ध्येय है । क्लब के अध्यक्ष लाॅयन गोरधन लाल जांगिड़ ने बताया कि रविवार सुबह 6 बजे से 7.30 बजे तक शहर के सार्वजनिक बस स्टैंड की सफाई व धुलाई का कार्य किया गया। बस स्टैंड परिसर में गिरी हुई पानी की खाली बोतलें,पॉलीथीन, रैपर्स, कागज व अन्य गिरे हुए कचरे को इकट्ठा करके नगरपालिका द्वारा रखे गए कचरे के डिब्बों में डाला। सफाई कार्यक्रम में नगर पालिका के कार्मिकों ने भी अपना सक्रिय सहयोग दिया। बस स्टैंड व अन्य सभी स्थानों की गरिमा को बनाये रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। अतः हम सब को सफाई एवं स्वच्छता का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है। नियमित सफाई होने के बाद भी परिसर में काफी गंदगी फैली रहती है ,जबकि सफाईकर्मी सुबह ही सफाई को आते है। इस अभियान से लोगों को अपनी अपनी जिम्मेदारी का अहसास अवश्य होगा व इसके अच्छे परिणाम सामने अवश्य आयेंगे। लॉयंस क्लब के लॉयंस द्वारा शहर की जनता को स्वच्छ वातावरण एवं शुद्ध पर्यावरण देने हेतु एक छोटा सा प्रयास किया। और आसपास के लोगों को सफाई के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। क्लब का प्रयास है कि सफाई अभियान को लगातार किया जाए जिससे कि शहरवासियों व बाहर से आने वाले यात्रियों में परबतसर के प्रति एक अच्छा संदेश जाए। इस दौरान लायंस क्लब के कोषाध्यक्ष राजेंद्र केरापा,सचिव हरीश प्रजापति, MJF रमेश चंद्र बोहरा,इकबाल मोहम्मद छिपा,राजेंद्र कुमार सोनी,जीतमल जांगिड़,राजेंद्र कुमार वैष्णव,दिनेश चंद्र मालाकार, जगदीश वर्मा आदि उपस्थित रहे।