राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर
मानसून की बेरुखी से किसान परेशान । वर्षा के आभाव में अब तक मात्र 46 प्रतिशत ही हो सकी धान की रोपनी ।
मानसून की बेरुखी के कारण किसान परेशान है । वर्षा के आभाव में धान की रोपनी नही हो पा रही है । बारिश नही होने के कारण किसान बोरिंग के जरिए पटवन कर धान की रोपनी करने को मजबूर है । धूप की वजह से खेतों में दरार पड़ रहे है । इस कारण खतों में लगे धान के बीज बर्बाद हो रहे है । किसानों का कहना है कि इस वर्ष समय से बारिश नही हुई है । नतीज़ा किसान बोरिंग से पटवन कर धान की बुआई करने को मजबूर है । किसानों का कहना है कि एक तरफ़ प्रकृतिक की मार से किसान परेशान है तो दूसरी तरफ़ अधिकारियों के उदासीन रवैये से उन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही है । खेतो तक बिजली उपलब्ध नही होने के कारण उन्हें महंगे दर पर डीजल खरीद कर पम्प सेट से पटवन करना पड़ रहा है । जिससे उनका खर्च ज्यादा बढ़ जा रहा है । बारिश के आभाव मे पूरी तरह धान की रोपनी नही हो सकी है । ज्यादातर खेत ऐसे ही पड़े है । इस वर्ष सूखे की स्थिति बनी हुई है । लेकिन सरकार और प्रशासन की तरफ़ से उन्हें कोई मदद नही मिल पा रही है । सरकारी आंकड़ों की माने तो समस्तीपुर जिले में अब तक मात्र 46 प्रतिशत क्षेत्र में धान ही की रोपनी हो पाई है । जिला कृषि पदाधिकारी का कहना है कि बिचरा शत – प्रतिशत लगवा दिया है , जो तैयार भी हो चुका है । पिछले दिनों हुई बारिश और बोरिंग से पटवन कर 46 प्रतिशत क्षेत्र में धान की रोपनी हो चुकी है । बाकी के क्षेत्र में धान की रोपनी नही हो सकी है । इसके लिए सरकार के द्वारा डीज़ल अनुदान की घोषणा की गई है । इसके लिए किसानों. के बीच प्रचार – प्रसार कर उनसे आवेदन लिए जा रहे है । जो किसान पेट्रोल पंप पर जाकर सही बिल के साथ डीजल खरीद कर लाएंगे उन्हें डीजल अनुदान दिया जाएगा ।


















Leave a Reply