बलरामपुर: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो के समर्थन में उतरे सामाजिक कार्यकर्ता अमानत भगत सिंह

बलरामपुर, छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ की चर्चित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो पर हाल ही में हुई कानूनी कार्रवाई और दर्ज एफआईआर के विरोध में अब सामाजिक संगठन और कार्यकर्ता लामबंद होने लगे हैं। बलरामपुर के सामाजिक कार्यकर्ता अमानत भगत सिंह ने आकांक्षा टोप्पो का समर्थन करते हुए सरकार और प्रशासन की नीतियों पर सवाल उठाए हैं।
सरकार की नीतियों के खिलाफ बोलने पर कार्रवाई का आरोप
अमानत भगत सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि देश और प्रदेश में जब भी कोई व्यक्ति सरकार की गलत नीतियों या भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाता है, तो उसे प्रशासन के माध्यम से दबाने की कोशिश की जाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि आकांक्षा टोप्पो पिछले कई महीनों से जनहित के मुद्दों, भ्रष्टाचार और लोगों की समस्याओं को निडरता से उठा रही हैं, जिसके कारण उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।
”अभद्र भाषा” के आरोप पर घेरा

वीडियो में अमानत भगत सिंह ने स्पष्ट किया कि आकांक्षा पर ‘अभद्र भाषा’ का इस्तेमाल करने का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज की गई है, लेकिन यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने क्या अपशब्द कहे हैं। उन्होंने कहा, “वह कोई अपराधी या डकैत नहीं हैं, वह केवल जनता की आवाज बन रही हैं। शासन को उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए था, न कि उन पर एफआईआर।”
सरगुजा संभाग में ‘पदयात्रा’ का ऐलान
आकांक्षा टोप्पो के साथ एकजुटता दिखाने के लिए अमानत भगत सिंह ने सरगुजा संभाग के सभी जिलों में पदयात्रा करने की घोषणा की है। इस यात्रा के माध्यम से वे लोगों को जागरूक करेंगे और यह संदेश देंगे कि यदि आज समाज के जागरूक लोगों के साथ खड़ा नहीं हुआ गया, तो भविष्य में किसी की भी आवाज को आसानी से दबाया जा सकेगा।
”अगर समाज का कोई जागरूक व्यक्ति लोगों के कल्याण के लिए आवाज उठाता है, तो हमें उसकी ताकत बनकर खड़ा होना चाहिए।” — अमानत भगत सिंह


















Leave a Reply