Advertisement

बलिया में रोहित हत्याकांड में गरजा बुलडोजर, मुख्य आरोपी सहित 2 का सरेंडर

www.satyarath.com

अंकित तिवारी बलिया

बलिया में रोहित हत्याकांड में गरजा बुलडोजर, मुख्य आरोपी सहित 2 का सरेंडर

www.satyarath.com

बलिया: जिले के बांसडीह कोतवाली गेट के सामने दिनदहाड़े रोहित पांडेय की हुई हत्या के मामले में सीएम की फटकार के बाद मंगलवार को पुलिस के साथ ही प्रशासनिक अमला सक्रिय नजर आया। पुलिस ने जहां 25 हजार के दो इनामी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, वहीं नामजद आरोपियों के घर पर प्रशासन का बुलडोजर भी गरजा। पीडब्ल्यूडी की जमीन पर निर्माण होने के कारण दो आरोपियों के मकानों पर कार्रवाई की गई।

यह है पूरा मामला
बीते शनिवार को बांसडीह कोतवाली गेट के सामने वचर्स्व की जंग में युवाओं के एक गैंग ने एक अन्य युवक रोहित पांडेय पर हमला कर दिया था। धारदार हथियारों से उसे मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने प्रकरण में तहरीर के आधार पर सात लोगों को नामजद किया था। इसके अलावा कुछ अज्ञात पर भी एफआईआर हुई थी। सोमवार को आजमगढ़ में हुई समीक्षा बैठक में विधायक केतकी सिंह उक्त मामले से सीएम को अवगत कराया था। आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी न होने का मुद्दा भी उठाया था।

हत्यारोपी रोहित यादव उर्फ राइडर ने मंगलवार की शाम को अपने साथी शेखर यादव के साथ कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। जहां कोर्ट ने मुख्य आरोपी रोहित यादव उर्फ राइडर एवं शेखर को न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए चौदह दिन के रिमांड पर भेज दिया।

25-25 हजार के दो इनामी अंकित यादव पुत्र शुकुल यादव निवासी दरांव और ओमप्रकाश यादव उर्फ प्रकाश यादव पुत्र रमेश यादव निवासी पिंडहरा को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को एसडीएम बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी एवं सीओ बांसडीह प्रभात कुमार के नेतृत्व में भारी फोर्स के साथ दो बुलडोजर आरोपियों के घर पहुंचे। फरार चल रहे मुख्य आरोपी रोहित यादव राइडर और शेखर यादव के मकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी। इसके बाद मौके पर हड़कंप मचा हुआ है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!