राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर
पुत्र के श्राद्धकर्म से पूर्व हुई पिता की मौत ,पुत्र के मौत के बाद बिगड़ी थी पिता की तवियत ।

:समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड में छोटे पुत्र की सड़क हादसे में मौत का गम पिता झेल नहीं पाया मृतक पुत्र के श्राद्धकर्म के अहले सुबह ही पिता की मौत हो गई ।बताते चले कि प्रखंड के सारंगपुर पश्चिमी पंचायत के व्यासपुर गांव के भाजपा मोरवा के उत्तरी मंडल के उपाध्यक्ष विनय कुमार झा के छोटे पुत्र रजनीश कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी मौत के बाद ही वह बीमार हो गए ।उन्हें इलाज के लिए समस्तीपुर के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। मंगलवार की अहले सुबह उनका निधन हो गया। सूचना मिलते ही संपूर्ण क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।लाश के घर पहुंचते ही बहन, पुत्री, रिश्तेदार सहित सभी शोकाकुल परिजनों एवं ग्रामीणों का रोते रोते हाल बेहाल हो गया। प्रखंड भाजपा उपाध्यक्ष की खबर मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा का ध्वज लपेट कर पुष्प गुच्छ और पुष्प हार चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। भाजपा जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, उपाध्यक्ष राम याद शांडिल्य, महामंत्री शशिधर झा, उदय कुमार चौधरी,मनोरंजन मोदीन, प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, पंसस विश्मोहन कुमार, राकेश कुमार आदि ने अश्रुपूरित नेत्रों से श्रद्धांजलि अर्पित कर अंतिम विदाई दी। अंतिम संस्कार के लिए आदि कुंभ स्थली सिमरिया धाम गंगा तट ले जाया गया। पुत्र के श्राद्ध संस्कार से पूर्व ही पुत्र शोक का सदमा नहीं बर्दाश्त कर सके भाजपा नेता की मौत पर सैकड़ों ग्रामीण स्त्री पुरुष भी विलख विलख कर रो पड़े। संपूर्ण क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।


















Leave a Reply