Advertisement

समस्तीपुर – जमीनी विवाद में एक व्यक्ति को मारी गोली । अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत ।

https://satyarath.com/

राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर

जमीनी विवाद में एक व्यक्ति को मारी गोली । अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत । आरोपी के परिजन की 8 महीने पहले हुए हत्या मामले में चल रहे केस की तारीख पर कोर्ट जा रहा था मृतक ।

 

समस्तीपुर में दिनदहाड़े बाइक से कोर्ट जा रहे व्यक्ति की दो बाइक पर सवार पांच की संख्या में हथियारबंद बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर जख़्मी कर दिया । जंहा अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई । मृतक की पहचान उजियापुर थाना क्षेत्र के पचपैका गांव के शिवजी महतो के पुत्र अनिल महतों उर्फ विनोद महतों के रूप में हुई है । घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा है वंही गांव में तनाव का माहौल है । इधर घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले की जांच में जुट गई है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक का अपने सौतेले भाई के साथ काफ़ी वर्षों से महज़ तीन कट्ठा जमीन का विवाद चल रहा था । बीते 27 नवंबर को मृतक विनोद के परिवार वालों के द्वारा आरोपी के परिवार के सदस्य की हत्या कर दी गई थी । इस मामले में मृतक आरोपी था । और दो महीना पहले ही जेल से बाहर निकला था । मृतक विनोद उसी मामले में केस की तारीख़ पर बाइक से कोर्ट जा रहा था । इसी दो दौरान दलसिंह सराय थाना क्षेत्र के डैनी चौक एसएच 88 पर दो बाइक पर सवार पांच की संख्या में बदमाशों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दिया । जिससे वो लड़खड़ाकर बाइक से गिर गया । जान बचाने के लिए वो भागने लगा तभी बदमाशों ने खदेड़ कर उसे गोली मार दी और फिर मौके से फ़रार हो गए । गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी । जिसके बाद सूचना पर पहुँची पुलिस ने उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जंहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । घटना के बाद से मृतक के परिवार में आक्रोश देखा जा रहा है । वंही मामले की गंभीरता को देखते हुए मृतक के गांव में भारी संख्या में पुलिस कैंप कर रही है ।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!