• ट्री मैन के नेतृत्व में नेहरू महाविद्यालय में हुआ पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन।
ललितपुर । एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत नेहरू महाविद्यालय ललितपुर में विवेक नामदेव ट्री मैन के नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेमवि प्राचार्य प्रोफेसर राकेश नारायण द्विवेदी रहे । कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने मुख्य अतिथियों का फूल माला बेंच लगा कर स्वागत किया ।
मुख्य अतिथियों ने महाविद्यालय के प्रसार में 50 पौधों का रोपण किया ।
इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राकेश नारायण द्विवेदी ने पेड़ों का महत्व बताते होंगे कहां की वृक्ष हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण है । इस दौरान विवेक कुमार नामदेव ट्री मैन ने कहा कि मेरा लक्ष्य 51 लाख पौधों का रोपण करने का है । इस अवसर जिला पंचायत सदस्य अमर पाल विश्वकर्मा, नामदेव समाज जिला अध्यक्ष विमलेंद्र नामदेव गुड्डू, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश रजक, प्रदेश सचिव बलवंत सिंह राजपूत, युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रेम भैया नामदेव पत्रकार, जिला उपाध्यक्ष मनोज नामदेव, महामंत्री छोटे लाल नामदेव, राकेश नामदेव, केतन दुवे पत्रकार, सतेंद्र नामदेव, अध्यक्ष दीपक नामदेव, जगदीश नामदेव पत्रकार, विनोद नामदेव पत्रकार, ललित नामदेव पत्रकार बानपुर , अजय नामदेव पत्रकार, बासुदेव पटवा, राम नरेश दुबे, जितेंद्र नामदेव, विनोद नामदेव नगर अध्यक्ष, धर्मेंद नामदेव, नरेंद्र नामदेव व समाज सेवी लोग उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन जगदीश नामदेव ने किया व अंत में सभी का हृदय से आभार व्यक्त प्रेम भैया नामदेव ने व्यक्त किया ।
सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता “ललित नामदेव” की रिपोर्ट
Leave a Reply