Advertisement

वाराणसी । सावन की विशेष तैयारियां हर वर्ष की भांति बनारस में लाखों की उमड़ेगी भीड़, कमिश्नरेट पुलिस ने तैयार किया यातायात प्लान, भूलकर भी न जाएं इन रास्तों पर नहीं तो झेलनी पड़ेगी मुसीबत

अंकुर कुमार पाण्डेय ब्यूरो चीफ
सत्यार्थ न्यूज वाराणसी
वाराणसी । सावन की विशेष तैयारियां हर वर्ष की भांति बनारस में लाखों की उमड़ेगी भीड़, कमिश्नरेट पुलिस ने तैयार किया यातायात प्लान, भूलकर भी न जाएं इन रास्तों पर नहीं तो झेलनी पड़ेगी मुसीबत

वाराणसी। सावन में काशी में लाखों की संख्या में भक्त जुटेंगे। इस दौरान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर काफी लोड पड़ेगा। पब्लिक की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने शहर में कई स्थानों पर रूट डायवर्जन किया गया है। चंदौली, सोनभद्र एवं मिर्जापुर से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को वाराणसी में नहीं आने दिया जायेगा। सभी वाहनों को नेशनल हाइवे 2 से राजातालाब होकर रिंग रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा। जनपद गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को जिन्हें वाराणसी होकर जनपद चंदौली, सोनभद्र एवं मिर्जापुर को जाना है, वे रिंगरोड होकर हरहुआ, राजातालाब से नेशनल हाइवे 2 के माध्यम अपने गंतव्य को जायेगे। प्रयागराज की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को जिनको वाराणसी नगर होकर जनपद गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर की तरफ आवागमन करना है, उन सभी वाहनों को वाराणसी में प्रवेश नहीं होने दिया जायेगा, उपरोक्त सभी वाहन नेशनल हाइवे 2 से राजातालाब होकर रिंग रोड के माध्यम से अपने गंतव्य को जायेंगे।भदोही की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को जिनको वाराणसी नगर होकर जनपद गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर की तरफ आवागमन करना है, उन सभी वाहनों को वाराणसी में प्रवेश नहीं होने दिया जायेगा, उपरोक्त सभी वाहन परमपुर से रिंग रोड के माध्यम से भेजा जायेगा। इसके अलावा शहर में कई स्थानों पर रूट डायवर्जन किया गया है। जिसके मुताबिक, मैदागिन से गोदौलिया सोनारपुरा चौराहा, गुरूबाग से रामापुरा से बेनिया बाग तिराहा तक, ब्राडवे तिराहा से सोनारपुरा होकर गोदौलिया तक, भेलूपुर चौराहा से रामापुरा चौराहा तक नो व्हीकल जोन बनाया गया है।
आटो, ई-रिक्शा एवं पैडल रिक्शा प्रतिबंधित वाहन क्षेत्र (NO Vehicle Zone)

  1. बेनिया से मुर्गा गली मोड़ से लगड़ा हाफिज से रामापुरा से गौदोलिया।
  2. गुरूबाग तिराहा से लक्सा से रामापुरा से गौदोलिया।
  3. मदागिन से गौदोलिया।
  4. गौदोलिया से मैदागिन ।
  5. पियरी चौकी से बेनिया तिराहा।
  6. ब्राडवे से सोनारपुरा से मदनपुरा से गौदोलिया।
  7.  सुजाबाद से भदऊचुंगी से विशेश्वरगंज से मैदागिन तक।
  8.  लंका से सामने घाट
  9.   सामने घाट से लंका।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!